श्रीराम मंदिर के शिखर पर 22 फीट का ध्वज फहराएंगे पीएम मोदी, राम विवाह पंचमी पर होगा भव्य कार्यक्रम; अयोध्या में जुटेंगे भाजपा-आरएसएस के बड़े नेता

अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की गवाह बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर 22 फीट ऊंचा और 11 फीट चौड़ा ध्वज स्थापित करेंगे। यह आयोजन राम विवाह पंचमी की शुभ तिथि पर किया जाएगा। इस मौके पर अयोध्या में भाजपा के शीर्ष नेताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत सहित कई संत, महंत और धर्माचार्य मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तरह ही भव्य और वैदिक परंपराओं के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। मंदिर परिसर में ध्वजारोहण से पहले 21 से 25 नवंबर तक पांच दिवसीय विशेष अनुष्ठान होगा, जिसमें अयोध्या और काशी के विद्वान वैदिक आचार्य मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस दिन अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वज स्थापना करेंगे। यह ध्वज श्रीराम के पराक्रम, मर्यादा और सनातन संस्कृति के प्रतीक के रूप में मंदिर की शोभा बढ़ाएगा। ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री ‘विकसित उत्तर प्रदेश अभियान’ की प्रगति और देशभर में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी भी देंगे।

इसी दिन प्रधानमंत्री दुनिया की सबसे बड़ी स्काउट-गाइड जम्बूरी का शुभारंभ भी करेंगे, जिसमें देश-विदेश से आए करीब 35 हजार कैडेट्स शामिल होंगे। पीएम मोदी इसमें भाग लेने वाले युवाओं को संबोधित करेंगे और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे।

बता दें कि 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का भूमि पूजन किया था और 22 जनवरी 2024 को उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई थी। इसके बाद अब मंदिर के पूर्ण निर्माण के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहेंगे। अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की है। यह आयोजन आस्था, परंपरा और राष्ट्रभावना के संगम के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *