PM Janman Yojana : पी एम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछडी जनजातियों को लाभान्वित करने शिविर का आयोजन

PM Janman Yojana :

PM Janman Yojana :  पी एम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछडी जनजातियों को लाभान्वित करने शिविर का आयोजन

 

PM Janman Yojana :  महासमुंद !  प्रधान मंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (PM JANMAN) अंतर्गत आज जिला प्रशासन एवं आदिवासी विकास विभाग के द्वारा जिले के तीन पीवीटीजी बसाहट ग्राम सिरपुर, हाड़ाबंध और भीथीडीह में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता आदि योजनाओं से जोड़ने हेतु पंजीयन किया गया।

Related News

विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा विशेष रूप से पिछड़ी जनजातियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (PM JANMAN) योजना का शुभारंभ किया था । इस योजना योजना के द्वारा जिले में निवासरत कमार जनजाति के निवासियों के लिए उनके बसाहटो में जाकर सर्वे कार्य कर जानकारी इकट्ठा की गई थी एवं शासकीय योजनाओं से जो व्यक्ति लाभान्वित नही हुए है उनको चिन्हांकित किया गया था।

इस योजना के अंतर्गत जिले के पीवीटीजी बसाहटों में निवासरत कमर जनजातियों को मूलभूत के मूलभूत जरूरतों को पूरा करने एवं योजनाओं को लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है इसके अंतर्गत आधार पंजीयन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र बनाने संबंधी कार्य शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है। पीवीटीजी बसाहटों में पक्की सड़क, प्रधानमंत्री आवास, नल जल से सभी घरों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति करने संबंधी कार्य भी हो रहे है।

 

CM Camp Office : सीएम कैंप कार्यालय से फिर एक दिव्यांग को ट्राईसायकल एवं श्रवणबाधित व्यक्ति को मिला श्रवण यंत्र

PM Janman Yojana :  इस संबंध में आज जिले के महासमुंद विकासखंड के सिरपुर ग्राम में शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आश्रित पीवीटीजी बसाहट सिरपुर, खमतराई, मरौद, नंदबरू, सुकुलबाय के हितग्राहियों के लिए बागबाहरा विकासखंड में ग्राम हाड़ाबंध में शिविर आयोजन हुआ जिसमें हाड़ाबंध, मामाभाचा के हितग्राहियों के लिए तथा पिथोरा विकासखंड में ग्राम भीथीडीह में शिविर का आयोजन हुआ। इन शिविर में आदिवासी विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग, महिला बाल विकास, लीड बैंक, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग के स्टाल लगाए गए थे। इन सभी शिविरो के माध्यम से पीवीटीजी हितग्राहियों के कुल 38 आधार पंजीयन, 30 आयुष्मान कार्ड पंजीयन, 02 जनधन से बैंक खाता, 18 जाति प्रमाण पत्र कार्यवाही, 43 राशन कार्ड, 03 उज्ज्वला गैस पंजीयन, 08 महतारी वंदन पंजीयन,03 किसान सम्मान निधि पंजीयन किया गया।

Related News