शासन प्रशासन मासुम बच्चों के साथ कर रही हैं खिलवाड़ – वाधवानी
भानुप्रतापपुर – विष्णु की सुशासन वाली सरकार में आंगनबाड़ी केन्द्र का बुरा हाल हो चुका हैं
पार्षद पंकज राज वाधवानी में प्रेस स्वीकृति जारी कर कहां की नौनिहालों के पालन-पोषण और शुरुआती शिक्षा के लिए सरकार द्वारा स्थापित किए गए आंनगबाड़ी केंद्रों के हाल आज भी बेहाल है शासन प्रशासन मासुम बच्चों के साथ कर रही हैं खिलवाड़।
भानुप्रतापपुर शहर की नयापारा वार्ड क्रमांक 14 की आंगनबाड़ी का भवन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है 3 वार्ड 13/14/15 वार्ड के मासूम बच्चे इस आंगनबाड़ी में आते हैं साथी ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण भी इसी आंगनवाड़ी में होता है । सालभर से आंगनबाड़ी के मासूम बच्चे , व माताएं जगह जगह भटकने को मजबूर हो जुके हैं परंतु इन मासूम का सूध लेने की फुर्सत शासन और प्रशासन को नहीं है
लगातार शासन और प्रशासन से आंगनबाड़ी भवन की माग की जा चुकी है परंतु भाजपा की सरकार में आंगनबाड़ियों का बुरा हाल है शासन में आने से पूर्व भाजपा के नेताओं ने स्वास्थ्य शिक्षा को बड़ी-बड़ी बातें की थी और आज उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ नजर आ रहा है इस सरकार में किसान, बच्चे, व्यापारी महिला युवा मजदूर सभी परेशान हैं
जल्द नया आंगनबाड़ी भवन नहीं बनाया गया तो भानुप्रतापपुर के मुख्य मार्ग पर वार्डवासियों के चक्का जाम किया जाएगा