Plantation in Charama: शहर को हरा भरा रखने युवाओं ने चलाया अभियान

:अनुप वर्मा:

चारामा – नगर पंचायत चारामा को हराभरा बनाने संकल्पित है युवाशक्ति समाज सेवी संस्था.। जिसमें मुख्य रूप से नगर पंचायत चारामा पार्षद उत्तम साहू,संस्था के संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू ,सदस्य अशवन सोनी, महात्मा देवांगन द्वारा विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय राजमार्ग डिवाइडर पर फूलदार एवं सौंदर्य पौधे रोपाई कर संरक्षण संवर्धन करते आ रहे हैं।

यह कार्य साथियों द्वारा पूरे सालभर देखरेख किया जाता है।इस पौधा रोपाई का मुख्य उद्देश्य मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण,आने जाने वाले गाड़ियों के लाइट का रिफ्लेक्ट कम करना, वायु प्रदूषण का अवशोषण पौधों द्वारा करना और नगर में फूल की आवश्यकता पूरा करना है।बरसात के शुरू होते ही पौधा रोपाई और गर्मी के समय पौधों में पानी की पूर्ति भी करते हैं। युवाशक्ति समाज सेवी संस्था चारामा सिर्फ नगर में ही नहीं बल्कि आसपास गांव में भी युवाओं का संगठन बनाकर पौधा लगाने का काम कर रहे हैं।पौधों का रोपण,पानी की पूर्ति एवं शाखा के कटिंग समय पर किया जाता है।संस्था द्वारा विभिन्न नेक कार्यों में यह एक प्राथमिक कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *