Placement camp राजधानी रायपुर में किया जाएगा राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Placement camp

Placement camp मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

Placement camp  धमतरी ! छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन राजधानी रायपुर में किया जाएगा। इसके लिए जिला परियोजना आजीविका महाविद्यालय धमतरी में जिले के इच्छुक युवा तीन से पांच दिसम्बर तक पंजीयन करा सकते हैं।

Placement camp सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक पंजीयन के लिए युवाओं को अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आवेदित सेक्टर का नाम, आवेदित सेक्टर में प्रशिक्षित होने अथवा नहीं होने और शैक्षणिक प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा।

Placement camp गौरतलब है कि विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 46 हजार 616 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्लेमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसमें मेनुफेक्चिरिंग के 18 हजार 628, अपेरल (सिलाई) के 12 हजार 800, रिटेल के छः हजार 480, टूरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी के तीन हजार 55, आईटी के दो हजार 805, लॉजीस्टिक के एक हजार 801, हेल्थकेयर के एक हजार 500, सेक्यूरिटी के 642 और बैंकिंग एवं फायनेंसियल के 255 सेक्टर शामिल है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU