press conference प्रेस कांफ्रेन्स के दौरान प्रेमप्रकाश पांडेय ने लगाया आरोप
press conference भानुप्रतापपुर। प्रेम प्रकाश पाण्डेय भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक ने प्रेसकांफ्रेन्स कर उपचुनाव में कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय वाहनो पर शराब व राशि बांटने का आरोप लगाया है।
press conference पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के मतदान 05 दिसम्बर को होनी है, आखरी दो दिनों में कांग्रेस सरकार शासकीय माइनरी का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। एम्बुलेंस एवं पुलिस वाहन में चुनाव में अवांछित सामग्री वितरण करने की प्रक्रिया चालू है। रात में खुलेआम आम शराब व पैसा बांट रहे।
press conference उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार भानुप्रतापपुर विधानसभा में ही नही अपितु पूरे प्रदेश में विगत चार सालों में कोई भी कार्य नही किया है। केवल भ्र्ष्टाचार, घोटाला, लूटखसोट का ही काम किया है। न ही लोगो को रोजगार, भत्ता मिला यह तक स्व सहायता समूह के महिलाओं से काम भी छीन लिया गया।
press conference आने वाले 05 दिसम्बर को भानुप्रतापपुर उप चुनाव में कांग्रेस हारने वाली है। यहा कि जनता इस सरकार को विदाई में अहम रोल निभाने वाली है।