पितृ पक्ष 2025 : ये संकेत दिखना होता है शुभ, अच्छे दिन आने का होते हैं इशारा

पितृ पक्ष को श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता है. यह वो समय होता है जब अपने पूर्वजों यानी पितरों को याद करके उनका तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान किया जाता है.

हिंदू पंचांग के हिसाब से पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से शुरू होकर आश्विन मास की अमावस्या तक चलता है. कुल मिलाकर ये लगभग 15 दिन के होते हैं.

इस बार पितृ पक्ष का आरंभ 7 सितंबर, रविवार से होगा. मान्यतानुसार, पितृ पक्ष के दौरान अगर कुछ शुभ संकेत नजर आते हैं तो इन्हें पितरों की कृपा का प्रतीक माना जाता है.

पितृ पक्ष के दौरान अगर बिना अगरबत्ती या फूलों के भी घर में हल्की-हल्की खुशबू आए तो माना जाता है कि पितर प्रसन्न हैं.

इस समय घर की छत या आंगन में कौवा, कुत्ता या गाय का आना शुभ माना जाता है, क्योंकि इन्हें पितरों का प्रतीक भी समझा जाता है.

पितृ पक्ष के दौरान अगर सपने में पितरों के दर्शन हो और वह खुश नजर आएं, तो ये भी उनकी प्रसन्नता का संकेत है.

पितृ पक्ष के दौरान अगर घर में काली चींटियां नजर आने लगे तो समझ लें ये पितर आपसे प्रसन्न हैं. इसका मतलब आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है.

पितृपक्ष के दौरान अगर कोई गरीब या जरूरतमंद आपसे कुछ भोजन के लिए मांगे तो इसका मतलब है कि पितर आपसे प्रसन्न है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *