Pilgrimage Mahur of Maharashtra : महाराष्ट्र के तीर्थ माहुर में धमतरी ने लहराया परचम

Pilgrimage Mahur of Maharashtra 5th नृत्यानुभूति नृत्य महोत्सव में 78 प्रतिभागियों को पछाड़ कर किया अपना नाम

 

Pilgrimage Mahur of Maharashtra धमतरी। महाराष्ट्र के मातृ तीर्थ माहुर में मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एवं इंडियन आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पांचवें अखिल भारतीय नृत्य महोत्सव ‘नृत्यानुभूति’ में धमतरी की कुमारी उपासना भास्कर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है ।

उपासना छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री एमएस भास्कर एवं स्वर्गीय श्रीमती सीनू भास्कर की पुत्री हैं, उन्होंने महज 9 साल की उम्र में अपने पिता की प्रेरणा से स्थानीय श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय धमतरी से अपने जीवन की नृत्य यात्रा की शुरुआत की । वे संगीत शिक्षा के साथ ही स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में भी शुरुआत से मेधावी रही । यदि बात स्कूली शिक्षा की करें तो वे मैकेनिकल इंजीनियर है किंतु माता-पिता से मिले सांगीतिक संस्कारों ने उन्हें नृत्य को चुन ने की प्रेरणा दी । श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय धमतरी में प्रारंभिक शिक्षा के पश्चात वे श्रीमती विद्या हरि देशपांडे से नृत्य की शिक्षा लेने नासिक गईं। अभी वह नृत्य के बोल एवं बंदिश अंग की शिक्षा पंडित मनुराज पचौरी से प्राप्त कर रही हैं।
माहुर में आयोजित नृत्यानुभूति नृत्य महोत्सव में बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, आसाम आदि जगहों से आये 78 प्रतिभागियों को पछाड़कर उन्होंने सर्टिफिकेट आफ मैरिट इन डांस हासिल किया है,जोकि अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि है उपासना के साथ यहां तबले पर उनके गुरु पंडित मनुराज पचोरी एवं गायन पर श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री वीरेंद्र साहू ने संगत की उपासना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरु मनुराज को देते हुए कहा की नृत्य मेरे लिए उपासना है,आराधना है उन्होंने कहा कि नृत्य मुझे मेरी स्वर्गीय माता जी का मिला आशीर्वाद है,तथा जो उपलब्धियां मुझे मिल रही है यह सब उन्हीं के आशीर्वाद का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले उपासना दुर्ग में छत्तीसगढ़ शासन एवम् कथक रॉकर्स द्वारा आयोजित नाट्य नर्तन महोत्सव में नाट्य नर्तन का खिताब भी जीत चुकी हैं उसके बाद यह दूसरा मौका है जब उन्होंने अखिल भारतीय स्तर की दूसरी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अपने नाम कर अपनी उत्कृष्टता साबित की है । उनकी उपलब्धि यह बताती है की उनके अंदर कल का एक प्रतिष्ठित व स्थापित कलाकार सांस ले रहा है ,उनके द्वारा लगातार हासिल की जा रही इन सफलताओं ने न केवल जिले वासियों की बल्कि प्रदेश वासियों की उम्मीदें जगाई हैं। उनकी इस उपलब्धि पर दादी राधिका देवी, नानी सावित्री बाई,पिता एम एस भास्कर, चाचा उमेश वशिष्ठ ,बुआ विजयलक्ष्मी वशिष्ठ, अनुज अभिषेक भास्कर व श्री कृष्ण संगीत महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य पीवी पराड़कर एस एन पचौरी डॉ एल एन महावर विधायक रंजना साहू डीपेंद्र साहू पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा इंदर चोपड़ा हर्षद मेहता मदन मोहन खंडेलवाल वीरेंद्र साहू आकाश गिरी गोस्वामी रवि कांत गजेंद्र लक्ष्मीकांत गजेंद्र राजकुमार सिन्हा खिलेंद्र साहू चमन साहू आदि ने बधाई देते एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU