टीकमगढ़ में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में कटौती का खुलासा, 250 रुपये में मिला सिर्फ 100 रुपये का पेट्रोल — वीडियो वायरल

टीकमगढ़। जिले के खरगापुर कस्बे के एक पेट्रोल पंप पर घटतौली का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बाइक सवार युवक ने 250 रुपये का पेट्रोल डलवाया, लेकिन संदेह होने पर उसने तुरंत पंप मालिक को बुलाकर टंकी की जांच करवाई। जब पेट्रोल को निकालकर पैमाने से नापा गया, तो टंकी में 100 रुपये से भी कम का तेल निकला। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पंप कर्मचारी ने ग्राहक से 250 रुपये वसूले, लेकिन पेट्रोल कम दिया। मामले का सच सामने आते ही पंप मालिक ने मौके पर ही कर्मचारी को दो बार थप्पड़ मारकर फटकार लगाई। मालिक का कहना था कि ऐसी लापरवाही से पंप की छवि खराब होती है।

ग्राहक ने बताया कि पेट्रोल भराते समय उसे कर्मचारी पर शक हुआ था, जिसके बाद उसने जांच करवाई। जब टंकी से पेट्रोल निकाला गया, तो मात्र 90 से 100 रुपये तक का तेल पाया गया। यह देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और किसी ने तुरंत घटना का वीडियो बना लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल में घटतौली अक्सर पंप मालिकों की जानकारी के बिना संभव नहीं होती। स्थानीय लोगों का कहना है कि मशीन में छेड़छाड़ या गड़बड़ी आमतौर पर उच्च स्तर की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है।

घटना के बाद पंप प्रशासन पर कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *