Personal assistant : अंजना कुजूर व्याख्याता बनी सीतापुर विधायक की निजी सहायक

Personal assistant :

हिंगोरा सिंह

Personal assistant :  अंजना कुजूर व्याख्याता बनी सीतापुर विधायक की निजी सहायक

 

Personal assistant :  सीतापुर ! सीतापुर  विधानसभा के मैनपाट विकाश खण्ड के शासकीय हाई स्कूल कतकालो में व्याख्याता के पद में पदस्थ अंजना कुजूर को आज सरगुजा कलेक्टर ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का निज सहायक नियुक्त किया है .

Sitapur MLA : कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बतौली में विधायक ने चालू करवाया नानचाकू का प्रशिक्षण…. देखे VIDEO

Personal assistant : अंजना कुजूर अब से सीतापुर विधायक के निजी सहायक के रूप में कार्य करेंगी । अभी तक सीतापुर विधायक के लिए शासन द्वारा निज सहायक नियुक्त नहीं किया गया था ।  पर अब व्याख्याता अंजना कुजूर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो की निज सचिव के रूप में नियुक्त हुई हैं । अंजना कुजूर आदिवासी समाज से है जिन्हें सरगुजा कलेक्टर ने यह मौक़ा दिया है साथ ही इनकी नियुक्ति आज आदेश जारी हो गई है ।

 

Related News