बसना। विधानसभा के भाजपा विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल को शुक्रवार देर रात अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए रायपुर के बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल को हल्का सीने में दर्द महसूस हुआ। उन्हें तुरंत बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां वरिष्ठ सर्जन डॉ.एन.के. अग्रवाल ने हृदयाघात की आशंका जताई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर के मोवा स्थित श्री बालाजी अस्पताल रेफर कर दिया। श्री बालाजी अस्पताल में चिकित्सक डॉ.देवेंद्र नायक और उनकी टीम की देखरेख में विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल का इलाज जारी है। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल की अचानक अस्वस्थता से पूरे छत्तीसगढ़ में चिंता का माहौल है। विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेशभर में चिंता और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। उनके स्वास्थ्य की जानकारी जानने के लिए लोग श्री बालाजी अस्पताल पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना व्यक्त करते हुए लिखा कि “बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल के अस्वस्थ होने की सूचना प्राप्त हुई। राजधानी के बालाजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है। ईश्वर से उनके शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” तथा फोन काल करके विधायक से वार्तालाप कर उनके जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दिए और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना व्यक्त करते हुए लिखा कि “महासमुंद के बसना विधानसभा के बीजेपी विधायक संपत अग्रवाल के हृदयाघात का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और श्री अग्रवाल जी जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ होकर बसना के सेवा में वापिस लौटें।” तथा फोन काल करके विधायक से वार्तालाप कर उनके जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दिए। राजीव लोचन महाराजजी, छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू,स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी,आरंग विधायक खुशवंत साहेब, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ विधानसभा पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, अमित चिमनानी,संघ पदाधिकारी, आदिवासी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष विकास मरकाम, रायपुर ग्रामीण पूर्व विधायक नंदे साहू, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा, विधानसभा संयोजक डॉ एनके अग्रवाल, बसना नगर के जनप्रतिनिधि पार्षद महेंदर सिंह अरोरा (वार्ड नंबर 10),पार्षद सोनू सोनवानी (वार्ड नंबर 06),पूर्व विधायक प्रतिनिधि मुज़म्मिल कादरी, संजय अग्रवाल भाजपा नेता, पत्रकार शुकदेव वैष्णव, युवा भाजपा नेता उमेश बंजारा ने आज रायपुर के श्री बालाजी अस्पताल पहुंचकर बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा विधायक जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दी।
बसना नगर के जनप्रतिनिधि विधायक संपत अग्रवाल से मिले कि बेहतर स्वास्थ्य की कामना
17
Sep