Pension Scheme For Farmers : पीएम किसान की क‍िस्‍त के बाद क‍िसानों के ल‍िए एक और बड़ी खुशखबरी…..

Pension Scheme For Farmers

Pension Scheme For Farmers : पीएम किसान की क‍िस्‍त के बाद क‍िसानों के ल‍िए एक और बड़ी खुशखबरी…..

 

Pension Scheme For Farmers : केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि को मजबूती देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. pm क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि केंद्र की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.

Pension Scheme For Farmers
Pension Scheme For Farmers

https://youtu.be/RFCJzapC0UE

Pension Scheme For Farmers : योजना के तहत pm मोदी ने dbt के जर‍िये 27 जुलाई को 8 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर क‍िये हैं. देश के करोड़ों किसानों को pm किसान योजना के साथ हर महीने 3000 रुपये का तोहफा भी म‍िलेगा. इस पैसे को भी क‍िसानों के खाते में ही ट्रांसफर क‍िया जाएगा.

केंद्र की तरफ से pm किसान योजना के साथ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की भी शुरुआत की गई है, जिसमें किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है. pm मानधन योजना के तहत सरकार किसानों के खाते में हर महीने 3000 रुपये ट्रांसफर करेगी.

Pension Scheme For Farmers

Agriculture department raid : कसडोल और सिमगा में फिर कृषि विभाग का छापा, रूबी को नोटिस, योगेश से मांगा जवाब

योजना के तहत किसानों को मंथली 3 हजार रुपये की पेंशन द‍िये जाने का प्रावधान है. योजना का प्रीमियम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से काटा जाता है. इसके ल‍िए आपको अलग से एक फॉर्म भरना होगा.

इस पेंशन योजना का फायदा उठाने के ल‍िए किसानों को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का अंशदान करना जरूरी होता है. योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले की जब आयु 60 साल हो जाएगी

Pension Scheme For Farmers
Pension Scheme For Farmers

तो उसके बाद खाते में हर महीने 3000 रुपये पेंशन आने लगेगी. इसमें 18 साल से लेकर 40 साल के बीच का कोई व्यक्ति भाग ले सकता है.

 फायदे
इस योजना को सरकार की तरफ से देश के बुजुर्ग क‍िसानों को पेंशन देने के लिए शुरू क‍िया गया है. योजना में एक साल में किसानों को 36 हजार रुपये दिए जाते हैं. योजना का फायदा 40 साल तक की उम्र वाले किसान ले सकते हैं. अगर आप पेंशन हास‍िल करना चाहते हैं तो उम्र के अनुसार प्रीम‍ियम तय होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU