नई दिल्ली। उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है। दिल्ली-एनसीआर सहित कई क्षेत्रों में घना कोहरा, कड़ाकी ठंड एवं प्रदूषण मिलकर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रहे हैं। आईएमडी ने मैदानी इलाकों में कम विजिबिलिटी तथा पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। अगले कुछ दिनों में राहत की संभावना कम है।
28 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7-9°C एवं अधिकतम 20-22°C रहने का अनुमान है। सुबह मध्यम से घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी प्रभावित रहेगी। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 300-400 के बीच बना हुआ है। PM2.5 स्तर ऊंचा होने से सांस संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ा है। कम हवा गति से प्रदूषक फंसे हुए हैं। आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में पूर्वी एवं पश्चिमी हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी है। न्यूनतम तापमान 5-10°C तक गिर सकता है, जिससे शीत दिवस की स्थिति बनी रहेगी। लखनऊ, वाराणसी एवं आगरा में कोहरा यातायात प्रभावित कर रहा है। प्रदूषण स्तर ऊंचा है, विशेषकर पश्चिमी यूपी में दिल्ली के प्रभाव से।
पंजाब एवं हरियाणा में घना कोहरा एवं ठंडी हवाएं चल रही हैं। अमृतसर, चंडीगढ़ एवं हिसार में न्यूनतम तापमान 4-8°C रह सकता है। आईएमडी ने कोल्डवेव चेतावनी जारी की है तथा फसलों पर असर की आशंका जताई है। प्रदूषण ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से 28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बर्फबारी एवं बारिश की संभावना है। श्रीनगर, गुलमर्ग एवं शिमला में ताजा बर्फ पर्यटकों को आकर्षित कर रही है, लेकिन ऊपरी इलाकों में एवलांच का खतरा है। न्यूनतम तापमान माइनस में रहने से कड़ाकी ठंड जारी है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बुजुर्गों एवं बच्चों को घर में रहने की सलाह दी है।
इंडिगो ने खराब मौसम के कारण 57 उड़ानें रद्द कीं
घने कोहरे के कारण इंडिगो ने शनिवार को विभिन्न हवाई अड्डों से 57 उड़ानें रद्द कर दीं। रविवार के लिए अब तक 13 उड़ानें रद्द की गई हैं, जिनमें से दो परिचालन कारणों से तथा शेष मौसम पूर्वानुमान के आधार पर। रद्द उड़ानें चंडीगढ़, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, अमृतसर, बेंगलुरु, दिल्ली, गया, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर एवं पुणे सहित अन्य हवाई अड्डों से हैं।
डीजीसीए ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक कोहरा अवधि घोषित की है। इंडिगो ने एक सप्ताह से अधिक समय से मौसम कारण उड़ानें रद्द कर रही है।