रायपुर। लोक निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के किसी भी निजी कार्यक्रम का भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया। सोशल मीडिया में प्रसारित 3.97 करोड़ रुपये के कथित बिल पूरी तरह तथ्यहीन और भ्रामक हैं। आरटीआई के तहत दी गई जानकारी में ऐसे किसी बिल का उल्लेख नहीं है।
सभी भुगतान केवल शासकीय कार्यक्रमों के
कार्यपालन अभियंता श्री डी.के. चंदेल ने बताया कि बेमेतरा संभाग में 28 अगस्त 2025 को आरटीआई के जवाब में केवल निम्नलिखित शासकीय कार्यक्रमों के टेंट-पंडाल, लाइटिंग और एलईडी व्यवस्था के भुगतान किए गए
- 19-21 दिसंबर 2024, नवागढ़ (मुख्यमंत्री कार्यक्रम) – 1,76,30,694 रुपये
- 25 जनवरी 2024, जूनी सरोवर – 71,16,646 रुपये
- 4 जुलाई 2024, अंधियारखोर (मंत्री कार्यक्रम) – 17,99,088 रुपये
- 24 फरवरी 2024, मंडी परिसर (विकसित भारत) – 11,88,084 रुपये
- 14 जनवरी 2025, संबलपुर – 10,11,450 रुपये
- विभिन्न शासकीय कार्यक्रम (तिरंगा यात्रा, राज्योत्सव आदि) – 33,29,310 रुपये
- 24 फरवरी 2024, नवागढ़ बस स्टैंड – 14,13,957 रुपये
- 28 जून 2024, न्यायालय उद्घाटन – 14,24,071 रुपये
- 14 जनवरी 2025, दाढ़ी – 3,67,552 रुपये
- 26 जनवरी 2025, गणतंत्र दिवस – 14,21,302 रुपये
- 5 नवंबर 2024, राज्योत्सव – 13,39,689 रुपये
- 15 अगस्त 2024, स्वतंत्रता दिवस – 16,77,024 रुपये
कुल भुगतान शासकीय कार्यक्रमों के लिए ही हुआ। दिनांक 9 अगस्त 2024 या किसी अन्य निजी कार्यक्रम का कोई भुगतान नहीं किया गया।
सभी भुगतानों की माप पुस्तिका, देयक प्रतियां, फोटो और वीडियो अभिलेख में उपलब्ध हैं। सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता श्री निर्मल सिंह ठाकुर और वर्तमान कार्यपालन अभियंता श्री डी.के. चंदेल ने केवल इन 12 शासकीय कार्यक्रमों के भुगतान पारित किए।
विभाग ने भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी है।