Patriarchy पितृपक्ष के लिए जरूरी सामग्रियों में आ चुकी गर्मी

Patriarchy

राजकुमार मल

Patriarchy पितृपक्ष 10 सितंबर से शुरू, तिल में तूफान,150 रुपये किलो

Patriarchy भाटापारा- पितृपक्ष के लिए जरूरी सामग्रियों में गर्मी आ चुकी है। जनेऊ ही है, जिसने अपनी कीमत यथावत बनाए रखी है। कारोबार इसलिए बेहतर मांग की आस में है क्योंकि रुझान अच्छा है।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

10 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष के लिए बाजार की तैयारी पूरी हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों की मांग जहां अंतिम चरण में है, तो शहरी मांग जल्द निकलने की संभावना है। महामारी के दौर से उबर चुके बाजार को इस बार बेहतर मांग की उम्मीद है क्योंकि रुझान इस संभावना को बल दे रहा है।

Patriarchy उड़द और तिल में गर्मी

पितृपक्ष पर मांग में रहने वाली काली उड़द की दाल, शहर के बाजार में जहां 90 से 95 रुपए किलो पर पहुंच चुकी है, तो ग्रामीण क्षेत्र में यह 100 से 105 रुपए किलो पर उपलब्ध हो रहा है। काली तिल की खरीदी भी तेजी के बीच करनी होगी। यह 150 रुपए किलो पर जा पहुंची है। जौ में हल्की तेजी के बीच भाव 30 रुपए किलो बोले जा रहेंं हैं।

Patriarchy शांत है जनेऊ और कुश

Chhatarpur MP Crime News : नाबालिग दलित के साथ पुलिसकर्मियों की शर्मनाक हरकत, 3 निलंबित

जनेऊ और कुश का विशेष महत्व होता है पितृ पक्ष में। बीते बरस की तुलना में यह दोनों स्थिर हैं। फिलहाल बाजार इसका विक्रय क्रमशः 25 रुपए प्रति बंडल और 10 से 20 रुपए में कर रहा है। कुश की उपलब्धता ग्रामीण क्षेत्रों से हो रही है तो जनेऊ में कुटीर उद्योग का योगदान बढ़त की ओर है। लिहाजा कीमतों में स्थिरता का रुख है।

10 से शुरू, 25 को पितृ मोक्ष

पंडितों के मुताबिक इस बार पितृपक्ष 15 दिन की जगह 16 दिन का होगा। ग्रह दशा की वजह से यह योग लंबे अंतराल के बन रहा है। यानी पितृ मोक्ष 25 सितंबर को होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU