Bhilai Special News : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा खुर्सीपार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानो को सील किया गया…

Bhilai Special News : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा खुर्सीपार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानो को सील किया गया...

Bhilai Special News : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा खुर्सीपार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानो को सील किया गया…

रमेश गुप्ता भिलाई..

Bhilai Special News : भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग द्वारा खुर्सीपार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठान जिसमे प्रमुखतःबंसल ब्रदर्स, प्रकरण क्रमांक 10/2004,, लक्ष्मी चंद अग्रवाल प्रकरण क्रमांक13/2004, बंसल कमर्शियल प्रकरण क्रमांक 11/2004, करुणा

Also read  :National President JP Nadda : राजधानी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष समेत दिग्गज नेताओं ने किया स्वागत

Bhilai Special News : बंसल प्रकरण क्रमांक 67/2004, एवं अग्रवाल इंटरप्राइजेज , प्रकरण क्रमांक 15/2002 के परिसर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस बल की उपस्थिति मे सील किया गया.

Bhilai Special News : आज प्रातः 5. 30 बजे से ही भिलाई इस्पात संयंत्र ,नगर सेवा विभाग के प्रवर्तन विभाग, भूमि विभाग, आवास विभाग, के पूरे अमले ने माननीय सम्पदा न्ययालय द्वारा पारित डिक्री आदेश के परिपालन करने हेतु लगभग 70 से ज्यादा अधिकारियों

और कर्मियों व 50 के लगभग पुलिस बल की उपस्थिति मे पांच डिक्री पारित व्यवसायिक परिसर को खाली करवाकर सील किया गया, वही अग्रवाल इंटरप्राइजेज द्वारा नियम विरूद्व आद्योगिक भूमि पर आवास बना लिया गया है अतः कब्जेदार

Also read  :https://jandhara24.com/news/114205/capt-vikram-batra-birth-anniversary-cm-baghel-paid-tribute-to-paramveer-martyr-captain-vikram-batra/

द्वारा मौके पर उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट से निवेदन किया तथा सहमति दी कि की परिवार की स्थिति को देखते हुए परिसर को खाली करने 24घंटे का वक्त दिया जाय, जिस पर न्यायिक मगिस्टरतद द्वारा सहमति देने पर कब्जाधारी को

24घंटे का समय परिसर को खाली करने दिया गया. कुल 2एकड़ जमीन जिसका बाजार कीमत लगभग 70करोड़ आंका गया है, ऐसी बेशकीमती बी एस पी भूमि पर कब्जेदार द्वारा अवैध कब्ज़ा कर लिया गया था, इसके अलावा जो भूमि इन्हे बीएस पी से आबंटित थी उस भूमि पर 22 करोड़ का राजस्व बकाया है,

नगर सेवा विभाग द्वारा बी एस पी की भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
ऑफिसर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन एन के बन्छोर, महासचिव परमिन्दर सिंह, सचिव रेमी थॉमस इस

कार्यवाही के दौरान उपस्थित थे. बी एस पी ऑफिसर्स एसोसिएशन ,विभिन्न सामाजिक संगठन, विभिन्न श्रमिक संगठन,व्यापारी संगठन, एवं भिलाई के नागरिको ने कार्यवाही का समर्थन किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU