Pathalgaon torrential rain : 3 दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से लुड़ेग-सुरंगपानी के बीच का पुलिया बहा, दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क…..पढ़े पूरी खबर

Pathalgaon torrential rain :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon torrential rain : 3 दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से लुड़ेग-सुरंगपानी के बीच का पुलिया बहा, दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क

Pathalgaon torrential rain : पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र सहित अन्य स्थानों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और खेतों में पानी लबालब भर चुका है। तेज बारिश से लुड़ेग से सुरंगपानी पहुंच मार्ग के बिरिमडेगा डायवर्सन तेज पानी के बहाव में बह चुका है।

जिससे दर्जनों गांव का संपर्क टूट जाने से ग्रामीण मुसीबत का सामना करने को विवश हैं। यहा निर्माणाधीन पुलिया के निर्माण में ठेकेदार द्वारा धीमी गति से कार्य किये जाने के कारण लोग परेशान तो हो ही रहे थे ।

अब इस निर्माणाधीन पुलिया के बगल में बगैर मापदंड के बनाये गये डायवर्सन के बह जाने से दर्जनों ग्रामों का ब्लाक व जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भी टूट चुका है, आपको बता दें कि बिरिमडेगा में सियारमुड़ा नामक जगह पर नया पुल निर्माणाधीन है जिसके कारण डायवर्सन कर रोड बनाया गया है।

Related News

इस डायवर्सन के निर्माण में ह्यूम पाइप नहीं लगाये जाने से बारिश के पानी की निकासी में अक्षम साबित हुआ और तेज बारिश से लुड़ेग से सुरंगपानी पहुंच मार्ग के बिरिमडेगा डायवर्सन तेज पानी के बहाव में बह गया।

इससे करीब 12 गांवों का संपर्क टूट गया है। संपर्क टूटने वाले ग्रामों में पंचायत बिरिमडेगा, काडरो, छातासराई, कुकरगांव, पीठाआमा, राजाआमा, समेत अन्य गांव के लोगों को बागबहार से होकर पत्थलगांव आना-जाना पड़ रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है ।

Naya Savera campaign : राजिम में एनसीसी इकाई ने नशीली दवाओं और शराब की लत के खिलाफ चलाया, नया सवेरा अभियान

Pathalgaon torrential rain :  डायवर्जन टूटने से रपटा के ऊपर से पानी बहने लगा। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लुड़ेग-सुरंगपानी को जोड़ने वाला डायवर्सन रोड बह जाने से लोगों को बागबहार होकर पत्थलगांव होकर करीब 50 किलोमीटर को अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है ।

Related News