Pathalgaon police : बैल को मारकर मांस बना रहे लोगों को पत्थलगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है

पत्थलगांव । पत्थलगांव थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरेशपुर ठेलूपारा ढोठोपहरी चट्टान के समीप बैल को मारकर मांस बना रहे ग्रामीणों को पत्थलगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। मिली जानकारी अनुसार पत्थलगांव पुलिस को दिनांक 2 सितंबर 2024 को सूचना मिली कि ग्राम सुरेशपुर ठेलूपारा में कुछ व्यक्तियों द्वारा एक बैल को मारकर मांस बना रहे हैं। सूचना के आधार पर आर. पदुम वर्मा, आर. आशीषन टोप्पो, आर. तुलसी रात्रे द्वारा मौके पर पहुंचने से सूचना सत्य पाई गई । मौके पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर देहाती नालसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 2 सितंबर 2024 को वह अपने घर के बकरे को खोजने के लिए सुरेशपुर ठेलूपारा ढोठोपहरी चट्टान की ओर गया हुआ था, सुबह करीब 10.30 बजे चट्टान के पास कुछ लोग एक मवेशी को मारकर मांस बना रहे थे। जो उसे देखकर भागने लगे। प्रार्थी ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि राजू तिर्की, कलेश्वर, जंगसाय जो ग्राम सुरेशपुर ठेलूपारा के हैं जिन्हें देखकर उसने पहचान लिया एवं अन्य लोग भी थे जो उसे देखकर भाग गये। तब प्रार्थी ने नजदीक जाकर देखा तो एक सफेद रंग के बैल को मारकर मांस बनाने के लिए एक तरफ की चमड़ी को उतारे हुई थे।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध धारा 325,3(5)बीएनएस, छग कृषक पशु परिरक्षण अधि0-2004 की धारा 4,10 का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी में अप.क्रं.0/2024 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मौके पर धारा 179 (बी एन एस) का नोटिस जारी कर गवाहों को तलब किया गया जिन्हें घटना के सबंध में बताकर विवेचना कार्यवाही में सहयोग करने हिदायत दी गई। विवेचना के दौरान उक्त मृत बैल सफेद रंग को पहचान करने हेतु ग्रामीणों को तलब किया गया जो दयालू कुजूर पिता गंझू कुजूर 45 वर्ष साकिन सुरेशपुर ढेलूपारा द्वारा अपना बैल होना पहचान कर बताया। जिसे 31 अगस्त 2024 को गांव के राजू तिर्की के पास बिक्री करना बताया। जिसकी उक्त मृत बैल का मौके पर पहचान पंचनामा तैयार किया गया। घटनास्थल से एक मृत बैल सफेद रंग जिसका शरीर का आधा हिस्सा का चमड़ा उतरा हुआ है, तथा पिछले दोनों पैर के बीच कटा हुआ है तथा वहीं बगल में एक लोहे का चाकू तथा एक नीला आसमानी रंग प्लास्टिक बाल्टी तथा एक सफेद रंग का प्लास्टिक बाल्टी को मुताबिक जब्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। मृत मवेशी बैल का पी.एम. कराने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय पत्थलगांव को तहरीर दिया गया जिस पर घटना स्थल पर ही डाक्टर साहब उपस्थित आकर मृत बैल का पी.एम. किया। उक्त जब्त मृत बैल शीघ्र नष्ट होने योग्य सम्पति होने से मौके पर दफन पंचनामा तैयार कर मृत बैल को गड्डे में दफन किया गया।

Related News