दिपेश रोहिला
Pathalgaon Police : कानून तोड़ने और हुडदंगबाजी करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा – थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय
Pathalgaon Police : पत्थलगांव । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र शुरू होने में एक दिन पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को थाना परिसर में दुर्गा समिति के सदस्यों एवं नागरिकों के बीच बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में नवरात्र के दिनों में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के लोगों की भारी भीड़ उमड़ने से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
Related News
इस दौरान थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय ने कहा कि प्रतिदिन सुबह से रात तक पुलिस द्वारा शहर में कड़ी गस्त की जाएगी। असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करते पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर शराब के नशे वाहन चलाते या हुडदंगबाजी करते पाए जाने कर कड़ी कार्यवाई की जायेगी। जिसके चेकिंग हेतु प्वाइंट निर्धारित किए जायेंगे।
इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के हाथों में परिजनों द्वारा वाहन ना दिए जाने की अपील की गई है अन्यथा कार्यवाई की जायेगी। थाना प्रभारी द्वारा कहा गया है कि वाहन चालक अपनी वाहनों को सड़कों पर या सड़कों किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ा ना करें एवं अधिक स्पीड पर वाहन ना चलाएं।
दुकानदारों द्वारा सड़कों किनारे ट्रकों से सामानों की लोडिंग अनलोडिंग ना किए जाने की बात कही गई है। वहीं शहर के अंबिकापुर रोड़, जशपुर रोड़ एवं रायगढ़ रोड़ में विराजित मां दुर्गा के पंडाल से 50 मीटर की दूरी पर वाहनों की स्पीड नियंत्रित रखने यातायात पुलिस के बोर्ड लगाए जाएंगे।
नवरात्र में विशेष रूप से सप्तमी,अष्टमी एवं विसर्जन के दिन दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के आवागमन के लिए रूट तैयार किए जायेंगे जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे। विसर्जन के दिन सुबह से शाम तक ट्रकों की आवाजाही शहर में बंद रहेगी एवं डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
हालांकि छोटे रूप में या जिससे ध्वनि प्रदूषण ना हो उसे लेकर समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एसडीएम) से संपर्क कर आदेश के पश्चात थाना प्रभारी के अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बैंड पार्टी, कर्मा नृत्य दल पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं होगा। विसर्जन स्थलों पर लाइट की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।
Raipur Breaking : टूटते परिवारों को जोड़ने वाला केंद्र बना पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र
Pathalgaon Police : साथ साथ समिति के लोगों से बच्चों का ध्यान रखने नदी या तालाब में ना जाने देने कहा गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा जेबकतरों से सावधान रहने को कहा गया है। थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय ने शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने और कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही गई है।