दिपेश रोहिला
Pathalgaon News Today : पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों से सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की गई अपील
Pathalgaon News Today : पत्थलगांव। आगामी 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी और 17 सितंबर को गणेश विसर्जन को ध्यान रखते हुए शहर में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पत्थलगांव थाने में शनिवार को पुलिस अधिकारियों और प्रशासन ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक रखी। उक्त बैठक में मुख्य रूप से एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय, एसआई, एएसआई एवं नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में मुस्लिम धर्मालंबियों ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी पर्व में परंपरागत रूप से जुलूस निकाला जाएगा।
जुलुस के लिए समाज के सदस्यगण सुबह 8.30 बजे बिलाईटांगर स्थित मस्जिद पर एकत्र होंगे। जुलुस मस्जिद से निकलकर रायगढ़ रोड, अंबिकापुर रोड सेंट जेवियर चौक, जशपुर रोड से होते हुवे 12.30 बजे तक मस्जिद में समाप्त होगी।
वहीं गणेश समिति के लोगों ने गणेश विसर्जन के संबंध में बताया गया कि 17 सितंबर को शहर के विभिन्न पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं को तीनों मुख्य मार्गों में झांकी निकाला जायेगा और पूरन तालाब, नन्दन झरिया एवम किलकिला के मांड नदी में विसर्जन किया जाएगा। एसडीओपी जायसवाल ने ध्वनियंत्रों के नियंत्रित उपयोग और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया और सांप्रदायिक एकता का परिचय देते हुए शांति और सामुदायिक सौहार्द से पर्व मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जुलुस व विसर्जन के दौरान सड़क में जाम ना लगे, इसका ध्यान रखें।
समिति के अध्यक्ष अपने वालंटियर्स भी रैली में रखने को कहा गया है। गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें । जुलूस एवम विसर्जन के दौरान हुडदंगबाजी करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी और ऐसे लोंगो पर वैधानिक कार्रवाई भी की जायेगी। एसडीएम ने अभिभावकों को जुलूस के दौरान छोटे छोटे बच्चों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी। उन्होंने नशे न करने एवम हबीर का उपयोग न या कम करने की भी समझाईश दी।
Pathalgaon News Today : उन्होंने कहा कि डीजे पर ऐसा किसी भी प्रकार का गाना ना बजाएं जिससे लोगों की भावनाओं पर ठेस पहुंचे एवं डीजे पर चढ़कर ना बैठें साथ ही सड़कों किनारे लगे हाइटेंशन तार पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे की कोई अप्रिय घटना ना हो। उन्होंने कहा रैली के दौरान कोई भी शस्त्र ना निकालें यदि ऐसा पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्यवाई की जायेगी।