दिपेश रोहिला
Pathalgaon News Today : पत्थलगांव स्वामी आत्मानंद विद्यालय के छात्राओं की राह हुई आसान, 60 छात्राओं को वितरण की गई साईकिलें
Pathalgaon News Today : पत्थलगांव । भाजपा की विष्णु देव साय सरकार द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में 9वीं की छात्राओं को विद्यालय आने जाने में असुविधा न हो सके इस सोच के अनुरूप सरस्वती साइकिल योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओ को निःशुल्क साईकिलें वितरण की जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को पत्थलगांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा 9वीं की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस मौके पर विद्यालय की 60 छात्राओं को साईकिलें मिलने से उनके चेहरे पर मुस्कुराहट दिखने को मिली।जिससे उन्हें अब पैदल आने जाने से छुटकारा मिल सकेगा।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य तनु ठाकुर ने कहा कि इस योजना के माध्यम से स्कूली छात्राओं की पढ़ाई के साथ साथ उन्हे अनुशासन का भी ज्ञान होगा एवं 7–8 किमी की दूरी तय करके विद्यालय आने वाली छात्राओं को अब पैदल आना जाना नहीं आना पड़ेगा। एवं उनके समय की बचत भी हो सकेगी जिससे उनके पढ़ाई में मन लगा रहेगा। उन्होंने कहा कि यह योजना छात्राओं को शिक्षा के मार्ग पर बढ़ने हेतु प्रेरित करेगी। इस दौरान विद्यालय की छात्रा मुस्कान परवीन और नितिशा बंजारा ने बताया कि हमें 7–8 किलोमीटर की दूरी से स्कूल पैदल चलकर आना पड़ता था। लेकिन अब साइकिल मिलने से हम प्रतिदिन सही समय पर स्कूल आना जाना कर सकेंगे। एवं अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रहेंगे।
इस मौके पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय समिति के अध्यक्ष संजय लोहिया, सदस्य अजय बंसल,सदस्य विश्वनाथ शर्मा,सदस्य रेखामुनी भगत,सदस्य सुरेश साहू,अनील श्रीवास्तव,संतोष चंद्रा, पी एल पटेल,संजय चटर्जी समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं स्टाप उपस्थित रहे।
इस दौरान प्राचार्य तनु ठाकुर ने समिति को बताया कि बीते वर्षों विद्यालय से कुछ शिक्षकों का अन्य शासकीय स्कूलों नियुक्ति होने के कारण कैमेस्ट्री एवं फिजिक्स शिक्षकों के विद्यालय में ना होने पर समस्याएं बढ़ रही है। लायब्रेरी के शिक्षकों पर भार अत्यधिक पड़ रहा है उक्त बातें शाला समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को अवगत कराया।
Miss universe india 2024 : मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 की विजेता बनीं गुजरात की रिया सिंघा
Pathalgaon News Today : जिस पर विशेष रूप से संज्ञान लिए जाने की बात भी कही गई है। एवं विद्यालय में अधिक अवधि पर अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों 2 बार नोटिस दिए जाने के बाद यदि अभिभावक कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं देते हैं तो विद्यार्थी का नाम विद्यालय से खारिज कर दिया जाएगा। वहीं अंतिम निर्णय शाला समिति के द्वारा लिया जाएगा। जिस पर शाला समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने कहा कि विद्यालय अनुशासित और अव्वल स्थान पर रहे इस दिशा में समिति निर्णय लेने हेतु तत्पर है।