Pathalgaon news today : पत्थलगांव शहर में सड़कों पर बने गड्ढों और उड़ रही धूल के गुब्बारों से लोगों का जीना हुआ दुश्वार

Pathalgaon news today :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon news today : पत्थलगांव शहर में सड़कों पर बने गड्ढों और उड़ रही धूल के गुब्बारोंसे लोगों का जीना हुआ दुश्वार

Pathalgaon news today : पत्थलगांव। वर्षों से पत्थलगांव की सड़कें चर्चाओं में रही है। शहर की सड़कों पर बने गड्ढों से तो आमजन परेशानियों का सामना कर ही रहे है। वहीं अब तीनों मुख्य मार्गों में इन दिनों सड़कों पर उड़ रहे धूल के गुव्वारो पर लोग चलने को मजबूर हैं। जिससे यहाँ पूर्व में कई दुर्घटनाऐं भी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि सड़कों किनारे बारिश के दिनों में पानी के जमाव होने की वजह से मिट्टी की मोटी परत जम चुकी है। जिससे धूल से निजात नही मिल पा रही। दूसरा कारण बायपास रोड का निर्माण कार्य अब तक शुरू ना होना चिंता का विषय है। जिसे लेकर संबंधित विभाग द्वारा नगरवासियों को धूल से हो रही परेशानी से निजात दिलाने विशेष पहल की जानी चाहिए।

गुरुवार से शारदीय नवरात्र पर्व की शुरुआत हो चुकी है। चारों ओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। परंतु आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में आने वालों एवं मंदिर, पंडालों में माता के दर्शन के लिए आने वाले लोगों का सड़क पर चलना बड़ा दुभर हो गया है। इन धूल के कण के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं। मार्गों पर दुकानदारों की दुकानों के काउंटर पर 1 घंटे पर ही धूल की परत जम जाएगी।

रायगढ़ रोड के सड़क की हालात तो बद्तर हो ही चुकी है एवं शहर के इंदिरा गांधी चौक पर बने गड्ढों में पूर्व दिनों ही सड़क की खोदाई कर जो मटेरियल सड़क में डाल दिया गया है जिससे आये दिन घटना दुर्घटना हो रही और लोग जख्मी हो रहे। सड़क में बड़ी बड़ी गिट्टी एवं उड़ रहे धूल के गुब्बारों से लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वहीं उक्त विषय पर लोगों की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए संबंधित विभाग द्वारा समस्या का निराकरण किया जाना लोगों द्वारा अतिआवश्यक माना जा रहा है।

–सुबह और शाम 2 वक्त सड़कों पर टैंकर के माध्यम से पानी छिड़काव किया जा रहा – (नगर पंचायत सीएमओ, जावेद खान)

 

Jashpur road accident : सांय सांय पूरी हो रही लोगों की फरियाद, मुख्यमंत्री के पहल पर नंदकुमार को मिला कृत्रिम पैर

 

Pathalgaon news today :  शहर में बाईपास सड़क का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाने के कारण सड़कों में भारी भरकम ट्रकों की आवाजाही होती है जिससे धूल अत्यधिक होने की स्थिति निर्मित हो रही है सफाईकर्मियों द्वारा नियमित रूप से सड़कों पर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है– (पंचायत उपाध्यक्ष, श्याम नारायण गुप्ता)

Related News