Pathalgaon News Today : ग्राम इला में “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Pathalgaon News Today :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon News Today :   शिक्षा के महत्व एवं अन्य आवश्यक कानूनी विषयों पर दी गई विस्तृत जानकारीयां…

Pathalgaon News Today :  पत्थलगांव । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में शिक्षा का महत्व एवं अन्य आवश्यक कानूनी विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला जशपुर के कुशल मार्गदर्शन में तालुका विधिक सेवा समिति, पत्थलगांव द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2024 को “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस” के उपलक्ष्य में पत्थलगांव के ग्राम ईला में विधिक जागरूकता शिविर का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को जानकारी दी गई कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का उद्देश्य लोगों को साक्षर होने, सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है।

Related News

अक्षरों का ज्ञान यानी पढ़ने और लिखने का ज्ञान यह वो शक्ति है जो सशक्त और उन्नत समाज का निर्माण करती है। साक्षरता की ताकत किसी भी घर, परिवार और समाज के साथ उस देश के विकास की नींव को मजबूत करता है।

लोगों को साक्षरता के महत्व और इसके लाभ के बारे में जागरूक करने के लिए हर वर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस महत्व के संबंध में जानकारी दी गई कि साक्षरता न केवल लोगों को बेहतर जीवन जीने में मदद करती है बल्कि गरीबी मिटाने, जनसंख्या को नियंत्रित करने, बाल मृत्यु दर को कम करने आदि में भी मदद करती है।

लोगों को साक्षर होने और सामाजिक और मानव विकास के अपने अधिकारों को जानने की जरूरत के बारे में जागरूक करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। यह दिन लोगों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।

मानव विकास और समाज के लिए उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की ओर मानव चेतना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।

Breaking News Today : बिजली गिरने से बचाव के लिए मुख्यमंत्री साय ने दिए टिप्स……आइये जानें

Pathalgaon News Today : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की महत्ता को समझने के विषय में विस्तारपूर्वक कानूनी जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त उपस्थित गणमान्य नागरिकों को अन्य कानूनी विषयों पर पॉम्पलेट का वितरण कर आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी तथा उनकी जिज्ञासाओं का संतोषप्रद उत्तर देकर समाधान किया गया।

Related News