pathalgaon news : 3-4 महीने से राशन नहीं मिलने पर हितग्राही पहुंचे विधायक के निवास कार्यालय

300 ग्रामीण महिलाएं पत्थलगांव विधायक कार्यालय पहुंची

दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। इन दिनों पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत कई ग्रामों में उचित मूल्य राशन वितरण दुकानों की हालत कुछ सही नहीं दिखाई दे रही है। बीते कुछ दिनों पूर्व ही ग्राम पंचायत रेड़े के ग्रामीणों को राशन न मिलने पर विधायक गोमती साय के निवास कार्यालय पहुंचे थे। जिसे लेकर फिर मंगलवार को ग्राम पंचायत जमरगी (बी) के करीब 300 ग्रामीण महिलाएं पत्थलगांव विधायक कार्यालय पहुंची। ये सभी महिलाओं द्वारा अपने गांव के राशन विक्रेता और सरपंच के खिलाफ शिकायत लेकर आई हुई थी।्रामीणों का आरोप है कि पिछले किसी हितग्राही को 3-4 महीने से, किसी को 5 महीने से राशन दुकान से उन्हें राशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। राशन विक्रेता द्वारा उन्हें कहा जाता है कि सही भंडारण नहीं मिल पा रहा है।
इस गंभीर मामले को लेकर ग्रामीणों ने विधायक गोमती साय के कार्यालय जाकर मदद की आश लेकर पहुंचे। हालांकि इस दौरान विधायक गोमती साय कार्यालय में उपस्थित नही थी लेकिन उन्होंने ग्रामीणों से फोन पर बात कर उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी और खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान को निर्देश देते हुए तत्काल ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान मौके पर पहुंची एसडीएम ने भी मामले को संज्ञान पर लेते हुए ग्रामीणों को जल्द राशन दिलाने की बात कही है। इस समस्या ने गांव में प्रशासनिक अनियमितताओं को उजागर किया है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही उनकी इस समस्या का निराकरण करेगी। ग्रामीणों द्वारा निज सहायक गणेश साव को विधायक श्रीमती गोमती साय के नाम दिए गए आवेदन के अनुसार उनका कहना है कि ग्राम पंचायत जमरगी(बी) में 4-5 महीने से पी डी एस में भंडारण की कमी होने के कारण राशन वितरण में अनियमितता हो रही है। इस संबंध में 26 अगस्त को बैठक किया गया था जिसमे सरपंच और सचिव भी मौजूद रहे। जिसके बाद हितग्राहियों के सवाल का जवाब देते हुए सरपंच ने कहा कि आधा भंडारण होने के कारण (2). फिंगर बढ़ाओ अधिकारियों द्वारा कहा गयाफिंगर बढ़ाने के बावजूद आधा राशन गिरने के कारण बताया गया। हितग्राहियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग एवं अधिकारियों की आवश्यक जांच कर कार्यवाही करने व समस्या के निराकरण किए जाने की बात कही गई है।

Related News