दिपेश रोहिला
Pathalgaon Navratri Festival : मां कात्यायनी के दर्शन को लेकर आज भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान
Pathalgaon Navratri Festival : पत्थलगांव । नवरात्र पर्व को लेकर शहर में चारों ओर भक्ति का माहौल बना हुआ है। जैसे जैसे दिवस बीत रहे वैसे वैसे दूर दराज ग्रामीण इलाकों से श्रद्धालुओं की भीड़ सड़कों पर हजारों की संख्या में देखी जा रही है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समितियों द्वारा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। विशेष बात यह है कि पंडालों में आने वाले भक्त घंटों तक आरती में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बन रहे। इस दौरान आरती में हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया है। यहां सुबह से रात तक चलने वाले जसगीतों और भक्ति भजनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया हुआ है।
Related News
आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी शहर के तीनों मुख्य मार्गों में 7 स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है। दोपहर भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे। वहीं रात के वक्त आरती के पश्चात कई समितियों द्वारा प्रतिदिन बच्चों, महिलाओं एवं पुरुष वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं चलाई जा रही है जिसमे बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्शाहित करने के उद्देश्य से ड्राइंग भरो प्रतियोगिता, महिलाओं बच्चों और पुरुषों के लिए हौजी सहित अनेकों प्रतियोगिताओं में प्रतियोगी भाग ले रहे है, बाजी मारने वालों को आकर्षक उपहार भी दिए जा रहे। साथ ही पंडालों में गरबा का आयोजन भी नित्य प्रतिदिन किया जाता है।
यहां के मंडी प्रांगण में विराजमान माता दुर्गा की प्रतिमा के नयनाभिराम पोशाक को नित्य प्रति अलग अलग रंगों में मनीषा मित्तल द्वारा बदला जा रहा है। वहीं जशपुर रोड़ में विराजित माता दुर्गा की प्रतिमा के पोशाक की शहर में काफी तारीफ की जा रही है यहां मैरून रंग के माता का चोला और सिर पर सुशोभित चमकते मुकुट की एक झलक पाने को माता के भक्त बेताब हो उठे हैं।
–माता का जगराता–
Pathalgaon Navratri Festival : सोमवार की रात्रि आरती के पश्चात जशपुर रोड़ बाजारपारा समिति द्वारा माता के जगराते का आयोजन किया गया था। जिसमे कोतबा से आए कलाकार संदीप शर्मा एवं ग्रुप ने मधुर आवाज में माता के छत्तीसगढ़िया और हिंदी भजनों में समा बांधी। इस दौरान माता के पांच शक्ति पीठों के दर्शन भी कराए गए जिसमे नन्हे बच्चों के स्वरूप को देखकर प्रतीत हो रहा था कि साक्षात माताएं धरती पर मौजूद हो। यहां नृतकों द्वारा राधेश्याम और माता के भजनों में शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं पंडाल पर लोगों के पैर रखने की भी जगह नही बची। माता के भक्त भजनों और जसगीतो में जमकर थिरकते और जयकारे लगाते दिखाई दिए।
Bijapur in Chhattisgarh : बीती रात नक्सलियों ने ग्रामीण को उतार दी मौत के घाट
Pathalgaon Navratri Festival : आज माता कात्यायनी के पंचम दिवस पर भारी भीड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। साथ ही समित्यों द्वारा रात्रि आरती के बाद पदयात्रा निकाली जाएगी जो कि भजनों में लीन भक्तों द्वारा पदयात्रा में शामिल होकर भक्त सभी पंडालों में विराजित माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे, इसी के साथ चुनरी यात्रा भी निकाली जाएगी।