Pathalgaon : सीडी ज्वेलर्स द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम हुआ संपन्न, मुख्यअतिथि के रूप में विधायक गोमती साय रही मौजूद

Pathalgaon :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon : सीडी ज्वेलर्स द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम हुआ संपन्न, मुख्यअतिथि के रूप में विधायक गोमती साय रही मौजूद

Pathalgaon :

Pathalgaon : सीडी ज्वेलर्स द्वारा आयोजित लकी ड्रॉ कार्यक्रम हुआ संपन्न, मुख्यअतिथि के रूप में विधायक गोमती साय रही मौजूद

 

 

Pathalgaon : पत्थलगांव। बीते 5 वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की प्रतिष्ठित सीडी ज्वेलर्स दुकान जो कि 68 वर्षों से संचालित है उन्होंने अपने ग्राहकों के सम्मान में शनिवार को अग्रसेन भवन में लकी ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतिष्ठान की जड़ें बहुत ही गहराई और दूर तक फैली हुई है। स्व करम चंद अग्रवाल के पुत्र सावन अग्रवाल द्वारा पुरजोर मेहनत से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान को आगे बढ़ाया जा रहा है।

Related News

विश्वास का प्रतीक के रूप में ग्राहकों का जो एक अटूट विश्वास इस व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ जुड़ा हुआ है निश्चित रूप से इसके पीछे सावन अग्रवाल एवं उनके परिवार की कड़ी मेहनत और जिस तरह से उन्होंने अपना समर्पण दिया है और अपने पूर्वजों का नाम इस व्यापारिक प्रतिष्ठान के माध्यम से जिंदा रखा है और उसे प्रकाशित किया है वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अतिथियों का स्वागत कर स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया।

Pathalgaon :  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गोमती साय ने क्षेत्रवासियों को नवरात्र पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमारे संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति अग्रणीय होकर कार्य करने के उद्देश्य से नवरात्र का पर्व प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने आज के कार्यक्रम को लेकर कहा कि सीडी ज्वेलर्स व्यापारिक प्रतिष्ठान द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए समाज और संस्था के प्रति अपार विश्वास है।

आगे कहा कि किसी भी व्यापार या कार्य को प्रारंभ करना आसान होता है परंतु कार्य को सुनियोजित तरीके से करना बहुत ही कठिन होता है। व्यापार आज की युग में दो पीढ़ियों तक चलाना अत्यंत ही कठिन मगर स्व करम चंद अग्रवाल के पुत्र सावन अग्रवाल ने 3 पीढ़ियों तक अपने लोगों के विश्वास को जीतकर रखा हुआ है। सभी को पता है कि पत्थलगांव हमारे जशपुर जिला में इकोनामी हब है। व्यापार संबंध और व्यवहार से चलाया जाता हैं। अंत में उन्होंने सीडी ज्वेलर्स प्रतिष्ठान को बधाइयां और शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिपाठी ने कहा कि यह बड़ा हर्ष का विषय है कि हमारे पत्थलगांव के जाने-माने व्यक्ति जो कि कभी इस पत्थलगांव के सरपंच भी रहे आदरणीय स्व. चेतन दास अग्रवाल के समय से आज लगातार 68 वर्षों से सोना चांदी की दुकान के प्रति लोगों का अपार विश्वास है। उस विश्वास का ही एक नतीजा यह है कि आज हम सब यहां एकत्रित हैं आज के इस कार्यक्रम में हम लोगों का बड़ा ही सौभाग्य है कि हम लोगों के बीच आज हमारी क्षेत्र की पूर्व में सांसद रही एवं वर्तमान में पत्थलगांव की विधायक हैं। कुछ दिनों पूर्व ही सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनी है, उन्होंने श्रीमती गोमती साय को बधाई दी है।

Pathalgaon :  सीडी ज्वेलर्स के संचालक सावन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमारे प्रतिष्ठान में सोने चांदी के आभूषणों में शुद्धता के लिए कोई भी कमी नहीं मिलेगी। हम प्रत्येक वर्ष ग्राहकों के सम्मान में लकी ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन करते है। यह पांचवा वर्ष है जिसमे सैंकड़ों इनाम है इस वर्ष कार टीवी समेत अनेकों उपहार है। जो भी भाव्यशाली विजेता होंगे आज वह इन इनामों को लेकर जाएंगे। वहीं इस कार्यक्रम में पांचवा इनाम कूपन के रूप में इंडेक्शन चूल्हा रखा गया जिसमे ड्रॉ करने पर नंबर 26818 को यह इनाम मिला है। चौथा पुरस्कार मिक्चर जुशर कूपन नंबर 23436 को यह इनाम मिला है।

 

तृतीय इनाम माइक्रो वेब कूपन नंबर 12277 वाले को यह इनाम मिला है। दूसरा पुरस्कार एलईडी टीवी रखा गया जिसमे कूपन नंबर 10954 को यह उपहार प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में प्रथम पुरस्कार जो की सबसे विशेष रहा जिसमे सुजुकी ऑल्टो के10 रखी गई थी इसमें ड्रॉ किए जाने कर कूपन नंबर 17094 था जो की गीता राठिया(रायगढ़, रैरूमा) को प्राप्त हुआ है।

CG Breaking : बालक को अपने साथ ले गई मां ने पुलिस को बताई ये वजह…..आइये जानें

 

उक्त कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,रामलाल अग्रवाल,पवन अग्रवाल,सुनील अग्रवाल,अनिल मित्तल,हेमंत अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,प्रयागराज अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,अंकित बंसल,विकास,पंकज,रमेश अग्रवाल सहित भारी संख्या में गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

Related News