दिपेश रोहिला
Pathalgaon Latest News : “कृष्ण बनो” प्रतियोगिता में नीरव गर्ग रहे प्रथम स्थान पर, रितु हरिओम ने “शेक बनाओ” प्रतियोगिता में मारी बाजी
Pathalgaon Latest News : पत्थलगांव। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन भवन में 52वीं अग्रसेन जयंती से पूर्व सात दिवसीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही प्रतिदिन प्रातः से लेकर संध्या तक अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। जिसमें महिलाओं, बच्चों,पुरुष, युवा वर्ग विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।वही इन प्रतियोगियों के हुनर को देखकर तालियां बजाते नहीं थक रहे हैं ।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को कृष्ण बनाओ प्रतियोगिता में सैकड़ो की संख्या में नन्हे,मुन्ने,बच्चों ने कृष्ण के स्वरूप वेशभूषा धारण किए नजर आए। जिसमें निर्णायक मंडल को निर्णय लेने में भारी सोच विचार करना पड़ा। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में (नीरव आलोक गर्ग प्रथम) , (इशांत गर्ग पिता आयुष गर्ग) , (सानवी गोयल पिता संदीप गोयल दूसरा), (इशांत बंसल पिता अनमोल बंसल) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
Pathalgaon Latest News : वहीं “फ्रूट वेजिटेबल बनाओ प्रतियोगिता” में (अविका गर्ग पिता डॉ विकास गर्ग प्रथम) ,(रूहि गर्ग पिता आयुष गर्ग द्वितीय) ,(ऋषभ गर्ग पिता मनीष गर्ग) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।इसी तरह आगे “वाइल्डलाइफ एनिमल बनाओ प्रतियोगिता” में (तनय अग्रवाल पिता सुनील अग्रवाल प्रथम) , (प्राची बंसल पिता प्रिंस बंसल) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
Skill Development Tour : छात्र हित में आईसेक्ट की अनूठी पहल, आयोजित की गई सेमीनार
इस दौरान महिलाओं के लिए शेक बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें दर्जन भर से ज्यादा प्रतियोगियों ने विभिन्न प्रकार के फ्रूट का शेक बनाया गया जिसमें (रितु हरिओम) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर खूब वाह वाही बटोरी । अग्रवाल नवयुवक समिति के सचिन वेदांत मित्तल द्वारा सभी प्रतियोगिताओं को अपनी टीम के साथ सुचारू रूप से संचालित की जा रही है । कार्यक्रमों में अग्रवाल समाज के बंधु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।