दिपेश रोहिला
Pathalgaon Forest Department Team : पत्थलगांव वन विभाग की टीम ने 45 ग्रामीणों का रेस्क्यू कर पहुंचाया सुरक्षित जगह, 2 हाथियों के आने से गांव में मचा हड़कंप
Pathalgaon Forest Department Team : पत्थलगांव । इन दिनों वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, कल रात्रि ग्राम बालाझार अंर्तगत चिमटापानी के चोरपानी मोहल्ले में हाथियों के आतंक से भय के साए में रह रहे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। दरअसल हाथियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के घरों को क्षतिग्रस्त एवं मौत के घाट उतार दिया जा रहा है।
इसी क्रम में वन विभाग की टीम ने करीब 45 लोगों को रेस्क्यू करके पत्थलगांव क्षेत्र के प्राथमिक शाला ग्राम चिमटापानी में सुरक्षित किया गया है। ग्राम के सरपंच सचिव द्वारा इनके रहने एवं भोजन की उचित व्यवस्था भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीती रात 2 हाथियों के जंगल में आ जाने से हड़कंप मच गया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने लोगों की सुरक्षा के दृष्टि से रेस्क्यू कर उन्हें स्कूल में पहुंचाया गया है।
Pathalgaon Forest Department Team : वन परिक्षेत्र अधिकारी कृपा सिंधु पैंकरा ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि हाथी से छेड़खानी ना करें एवं घरों में हड़िया दारु ना रखें एवं रात के अंधेरे में अकेले ना निकले। वहीं उन्होंने कहा है कि सरईटोला के जंगल में एक हाथी की मौजूदगी है जिसे लेकर विभाग की टीम द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।