दिपेश रोहिला
Pathalgaon Crime News : पत्थलगांव के लॉज और किराए के मकान में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, पहुंचा सलाखों के पीछे
Pathalgaon Crime News : पत्थलगांव । इन दिनों दोस्ती के बाद प्यार और उसके बाद शादी के झांसे में रखकर लड़कियों से दुष्कर्म करने के कई मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही कुछ मामला पत्थलगांव से आया है।
जिसमे पीड़िता ने युवक पर शादी का झांसा देकर बार बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर करीब 6 महीनों तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पत्थलगांव टीआई विनीत पांडेय ने बताया कि पीड़िता युवती ने पत्थलगांव थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिसमें बताई कि महादेवटिकरा निवासी पुतरा कुमार गांगे के पुत्र प्रवीण कुमार गांगे के द्वारा उसे शादी करके पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर बहला फुसलाकर करीब 6 माह तक पत्थलगांव शहर के लॉज एवं किराए के मकान में दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब युवक पर शादी का दबाब बनाया तो वह शादी से इंकार कर दिया। साथ ही युवक ने युवती के साथ मारपीट भी किया।
Pathalgaon Crime News : वही मारपीट के दौरान पीड़िता को मृत समझकर फरार भी हो गया था। पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जहां आरोपी युवक प्रवीण कुमार गांगे निवासी महादेवटिकरा ने अपराध स्वीकार किया। पत्थलगांव पुलिस ने आज आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।