दिपेश रोहिला
Pathalgaon Block : गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को झेलनी पड़ रही तकलीफ
Pathalgaon Block : पत्थलगांव । एक ओर जहां केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों को निशुल्क राशन दे रही है तो वहीं दूसरी ओर सरकार की योजना पर बट्टा लगता दिख रहा है। दरअसल मामला जशपुर जिले में पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत रेड़े का है। जहां सैंकड़ों हितग्राहियों को करीब 3–4 महीना से राशन नहीं दिए जाने की बात कही जा रही। जिसके बाद पीड़ित हितग्राहियों ने निजी खर्च उठाकर वाहन के माध्यम से विधायक श्रीमती गोमती साय के कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के समक्ष पीडीएस संचालक पर कार्रवाई की मांग करी है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में केंद्र सरकार द्वारा गरीब जनता के उत्थान के लिए मुफ्त राशन की सुविधा सुनिश्चित की गई है।
वहीं हितग्राहियों द्वारा विधायक गोमती साय एवम् अनुविभागीय अधिकारी(रा) को दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार रेड़े की जनता को पी.डी.एस संचालक द्वारा मई, जून, जुलाई, अगस्त माह का फिंगर करा कर चावल, चना, शक्कर, नमक नहीं दिया जा रहा है। जिससे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थीयों को भारी तकलीफ और कठिनाई झेलनी पड़ रही है जिससे राशन किराना दुकान से खरीद कर लेना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि जनता ने आज गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गोमती साय के निवास कार्यालय पहुंचकर ग्राम के करीब 300 हितग्राही ने एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान,गोमती साय निज सहायक गणेश साव को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। इस दौरान सभी महिलाओं ने अपने राशन कार्ड को हाथों में लेकर अधिकारियों के सामने लहराया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पीडीएस संचालक द्वारा फिंगरप्रिंट लेकर कुछ महीने से राशन वितरण नहीं किया जा रहा है एवं गांव के लोगों का राशन गबन कर लिया गया है। जिसके बाद एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को उक्त विषय की सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने स्वयं विधायक निवास कार्यालय पहुंचकर पीड़ित हितग्राहियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं तत्काल सभी के लिए जलपान की व्यवस्था भी की।
Message of patriotism : एक राखी देश के वीर सैनिकों के नाम कार्यक्रम से दिया गया देश प्रेम का संदेश
Pathalgaon Block : पीडीएस दुकानदार के दस्तावेज जप्त कर 3 दिन के भीतर जांच के निर्देश दिए गए हैं। सभी हितग्राहियों को तत्काल राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर बयान दर्ज करके दोषी पाए जाने वाले लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाएगी–(एसडीएम पत्थलगांव) सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी
–जांच उपरान्त नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी–(खाद्य निरीक्षक अजय प्रधान)