रायपुर। भारतीय रेल की सेमी हाई-स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ने एक बार फिर यात्रियों का दिल जीत लिया है। छठ पर्व के अवसर पर नई दिल्ली और पटना के बीच चलाई जा रही विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों ने सफर के दौरान पारंपरिक लोकगीतों की मधुर धुनों का आनंद लिया। इस पहल ने यात्रियों को त्योहार की भावनाओं से गहराई से जोड़ दिया।
शनिवार को छठ विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए यह सफर यादगार बन गया, जब ट्रेन में छठ पूजा से जुड़े पारंपरिक गीतों की धुनें गूंजने लगीं। भारतीय रेल की इस सांस्कृतिक पहल ने यात्रियों को अपने घर और परिवार की यादों से भावनात्मक रूप से जोड़ा, जिससे पूरे डिब्बे में उत्सव का माहौल बन गया।
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी गति और आधुनिक सुविधाओं के कारण देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेनों में शामिल है। इसके कोच एयरलाइंस जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिनमें ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे, आरामदायक सीटें, फोल्डेबल स्नैक टेबल, प्रत्येक सीट पर चार्जिंग प्वाइंट, आधुनिक बायो-टॉयलेट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और GPS आधारित सूचना सुविधा शामिल हैं। ट्रेन में स्वदेशी ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली भी लगी है, जो यात्रा को और सुरक्षित बनाती है।
वर्तमान में देशभर में 156 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं संचालित हो रही हैं। पटना और नई दिल्ली के बीच चल रही यह विशेष ट्रेन त्योहारों के अवसर पर नियमित सेवाओं के अतिरिक्त चलाई गई है, ताकि यात्रियों को तेज, आरामदायक और उत्सवी यात्रा का अनुभव मिल सके।