रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे खास मौकों पर यात्रियों को झटका लगा है। बिलासपुर जोन की 4 पैसेंजर ट्रेनें 6 से 15 अगस्त तक रद्द रहेंगी। वजह है पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का नॉन-इंटरलॉकिंग काम। रेलवे का कहना है कि यह इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का हिस्सा है, लेकिन त्योहारों के बीच इस फैसले से भाई-बहनों की मुलाकात पर असर पड़ेगा।

रद्द ट्रेनों की सूची:
58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर (6-14 अगस्त)
58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर (7-15 अगस्त)
58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर (6-14 अगस्त)
58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर (7-15 अगस्त)
हालांकि, यात्रियों के लिए राहत की खबर भी है। 1 अगस्त से 6 ट्रेनों में स्थायी रूप से एक्स्ट्रा एसी कोच जोड़े जाएंगे। इनमें दुर्ग-अंबिकापुर, अंबिकापुर-शहडोल और दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं।
त्योहार के सीजन में जहां एक तरफ रद्द ट्रेनों से लोगों की यात्रा योजनाएं बिगड़ेंगी, वहीं एसी कोच बढ़ने से लंबी दूरी के सफर में आराम और कंफर्म बर्थ की सुविधा मिलेगी। रेलवे यात्रियों से अपील कर रहा है कि यात्रा से पहले ट्रेन का अपडेट जरूर चेक करें।