मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी भीम आर्मी, संस्थापक चंद्रशेखर आजाद सहित पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार आगजनी मामले में भीम आर्मी आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। ये प्रदर्शना आज दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। जहां पर आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सहित विभिन्न लोग शामिल होंगे। इस बीच न्याय की मांग और निर्दोष लोगों पर दर्ज झूठे मुकदमों की वापसी की जाएगी। जिसकी जानकारी पहले ही आजाद समाज पार्टी के द्वारा दी है। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद घेराव में शामिल होंगे, इस बीच दोपहर 12 बजे भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

 जेल में बंद लोगों से की मुलाकात :

जानकारी के मुताबिक यूपी के नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ बुधवार को रायपुर के सेंट्रल जेल पहुंचे हुए थे। जहां पर बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद लोगों से उन्होंने मुलाकात की है। इस बीच उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, बीते दिनों छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सतनामी समाज के आंदोलन और उसमें हुई हिंसा में गिरफ्तार किए गए लोगों से  रायपुर के सेंट्रल जेल में आज मुलाकात की है। सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को बर्बरतापूर्वक पीटा गया है।

Related News

सतनामी समाज के लोगों का किया दमन : चंद्रशेखर आजाद

जिसमें एक गर्भवती महिला को भी पीटा गया है। जिससे महिला का बच्चा पेट में ही खत्म हो गया है, और उस महिला ने अपना सब कुछ खो दिया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई सिर्फ सतनामी समाज को फंसाने के लिए की गई है। ये घटना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है, सतनामियों पर सरकार जुल्म करना चाहती है, लेकिन सतनामी समाज अपने अधिकार और हक के लिए हमेशा आवाज उठाएगा। सतनामी समाज का गौरव हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इससे वंचित समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस प्रशासन ने सरकार के इशारे पर ही सतनामी समाज के लोगों का दमन किया है।

Related News