Parthiv Shivling : किरंदुल राघव मंदिर में 111 पार्थिव शिवलिंग का किया गया अभिषेक

Parthiv Shivling :

Parthiv Shivling सावन के अंतिम सोमवार पर हुआ आयोजन, सदस्यगण जोड़े में हुए शामिल

Parthiv Shivling :

Parthiv Shivling बचेली- किरंदुल के राघव मंदिर में बैलाडीला देवस्थान समिती और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान सावन माह के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को 111 पार्थिव शिवलिंग का महा अभिषेक किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।

पुजारी ने बताया कि शिवजी संपूर्ण ब्रह्मांड के परम कल्याणकारी है। जो भी पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजा करता है वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिव पुराण में बताया गया है कि पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से समस्त दुखों का नाश होता है।

सनातन परंपरा में भगवान शिव की जितने भी प्रकार से पूजा की विधियां बताई गई है इसमें पार्थिव शिवलिंग पूजन का अत्यधिक महत्व है। मान्यता यह भी है की पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से करोड़ यज्ञों के समान फल मिलता है।

Chhattisgarh visit of President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

किरंदुल के राघव मंदिर में इस मां अभिषेक के आयोजन में करीब 350 से अधिक शिव भक्त जोड़े में शमिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU