Parliament security breach : संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में महेश नाम के शख्स की हुई एंट्री

Parliament security breach

Parliament security breach

 

Parliament security breach : संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में महेश नाम के शख्स की एंट्री हुई है. पुलिस का कहना है कि महेश राजस्थान का रहने वाला है. घटनाक्रम के दिन उसे भी दिल्ली पहुंचना था. उसे पूरे मामले की जानकारी थी. उसी ने मास्टरमाइंड ललित झा को अपने यहां ठहराया था. पुलिस ने महेश को हिरासत में रखा है।

Rashifal Today 15 December 2023 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल

Parliament security breach : संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा ने नई दिल्ली इलाके के एक पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया है. पुलिस का कहना है कि महेश नाम के शख्स के साथ आरोपी ललित झा खुद कर्तव्य पथ थाने पहुंचा था. यहां ललित ने सरेंडर कर दिया. ललित झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महेश को हिरासत में रखा गया है।

पुलिस के अनुसार, मास्टरमाइंड ललित झा दिल्ली से सीधा राजस्थान के नागौर भागा था. यहां वह महेश नाम के शख्स के ठिकाने पर पहुंचा था. महेश को भी 13 दिसंबर को दिल्ली संसद भवन पर आना था. महेश को इस साजिश की पूरी जानकारी थी. महेश के साथ ललित सीधा दिल्ली पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

https://jandharaasian.com/parliament-security-breach-update/

दिल्ली पुलिस महेश की भी तलाश रही थी. सुरक्षा सेंध मामले का मास्टरमाइंड ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था. ललित दिल्ली से बस पकड़कर राजस्थान के नागौर पहुंचा था। . उसने वहां रात होटल में बिताई थी. इसके बाद जब उसे पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह फिर महेश के साथ बस से दिल्ली आ गया और सरेंडर कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU