Parent Teacher Mega Meeting : बैदपाली संकुल स्तरीय “पालक शिक्षक मेगा बैठक संपन्न

Parent Teacher Mega Meeting :

Parent Teacher Mega Meeting :  बैदपाली संकुल में पालक शिक्षक बैठक संपन्न

 

Parent Teacher Mega Meeting :  सरायपाली !  बैदपाली संकुल स्तरीय “पालक शिक्षक मेगा बैठक” का आयोजन शास. उ.मा.वि.शाला बानिगिरोला में संपन्न हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनंतराम पटेल कार्यक्रम अध्यक्षता संकुल प्राचार्य भोगसिंग भोई , शिक्षा विद ध्रुव मलिक,सरपंच बानिगिरोला लक्ष्मी प्रसाद पटेल, शिवचरण पटेल थे ।निरीक्षण कर्ता अधिकारी के रूप में बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवँ वन्दना के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों ,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवँ सदस्यों तथा पालको का स्वागत किया गया। उसके पश्चात संकुल प्रभारी बी. एस .भोई जी के द्वारा “पालक शिक्षक मेगा बैठक” के 12 महत्वपूर्ण बिंदु पर पालकों से विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक को बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल ने नई शिक्षा नीति,एफएलएन, बालबाड़ी, अंगना में शिक्षा,मेरा कोना जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया।कार्यक्रम में संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा TLM ,जादुई पिटारा,का प्रदर्शन भी किया गया।

Related News

पालक शिक्षक मेगा बैठक के दौरान न्योता भोज का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक पालसिंह बंजारे ने किया व अंत मे उच्च प्राथमिक शाला चकरदा के प्रधान पाठक देवेंद्र लोई ने आभार प्रदर्शन किया ।

Bilaspur Collector : कलेक्टर ने किया बैगा आवासीय कन्या परिसर का निरीक्षण, आदिवासी बच्चियों के साथ कैरम खेल में आजमाया हाथ 

Parent Teacher Mega Meeting : कार्यक्रम में विशेष रूप से शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष गण डमारलाल पटेल व हितराम साहू चकरदा निशिद प्रधान , बैदपाली, नवीन पटेल ,टेकराम पटेल बानीगिरोला आश्रम शाला बैदपाली जज्ञसेनी नायक दर्राभाठा सहदेव यादव के साथ साथ संकुल के प्रधान पाठक हृदयराम साव,कश्यप प्रधान,परिमल प्रधान,अमृता पटेल,गीता दीवान,सहित अभिमन्यु चौधरी,मुकेश चौधरी,रिंकी उपवेजा,नेहा ,प्रज्ञा शर्मा, जंबू पटेल, सरित मांझी,जयप्रकाश साहू, दीपक मिश्रा,ईश्वरी तिवारी,उपस्थित रहे उक्त जानकारी शिक्षक जयंत बारीक ने दी।

Related News