पंडवानी गायिका तीजन बाई की तबीयत बिगड़ी, एम्स रायपुर में कराया गया भर्ती

भिलाई/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पंडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के दो दिन बाद सोमवार को प्रशासन ने उन्हें एहतियातन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है।

जानकारी के अनुसार, तीजन बाई को सोमवार सुबह भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र के गनियारी से एम्स रायपुर लाया गया। इस दौरान डॉक्टरों की एक टीम उनके साथ मौजूद रही। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए घर भेज दिया है, हालांकि उनकी स्थिति को देखते हुए अगले एक-दो दिन में पुनः अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता बताई गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रायपुर प्रवास के दौरान तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए फोन पर उनकी बहू रेनू से बातचीत की थी। बातचीत में रेनू ने बताया था कि तीजन बाई की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब है, उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है और खाने-पीने में दिक्कत हो रही है। इस पर प्रधानमंत्री ने चिंता जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

तीजन बाई छत्तीसगढ़ की लोकगायन परंपरा ‘पंडवानी’ की विश्वप्रसिद्ध कलाकार हैं और उन्हें पद्म विभूषण सहित कई राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *