मृतकों में 3 महिलाएं, 2 बच्चे शामिल, खून की कमी-बुखार, प्रसव के दौरान गई जान
बलरामपुर। जिले में 14 दिनों में पंडो जनजाति के 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 महिलाएं, 2 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनकी मौत खून की कमी, बुखार और प्रसव के दौरान हुई है। यह इलाका आदिवासी जनजाति विकास मंत्री राम विचार नेताम का गृह क्षेत्र है।
आदिवासियों की मौत पर सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति ने सरगुजा कमिश्नर जीआर चुरेंद्र और और स्वास्थ्य संयुक्त संचालक अनिल शुक्ला को पत्र लिखा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी के चलते लोगों की जान जा रही है।
समिति अध्यक्ष बोले- कागजों में चल रही योजनाएं
सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति सामज कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष उदय पंडो ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती गई है, जिससे लोगों की जान गई। रामचंद्रपुर ब्लॉक में पंडो समाज के लोगों की असमय मौत से समाज चिंतित है। सर्व पंडो समाज के अध्यक्ष उदय पंडो ने 7 मौतों की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौतें अलग-अलग कारणों से हुई हैं। उदय पंडो ने आरोप लगाया है कि प्रसव के दौरान हुई मौतों के मामले में इलाज में लापरवाही की गई है। खून की कमी से मौत होना चिंताजनक है। मुख्यमंत्री की 11 सूत्रीय योजनाएं कागजों में चल रही हैं।
https://aajkijandhara.com/balodabazar-violence-another-accused-arrested-in-balodabazar-violence-case/
उदय कुमार पंडो ने कहा कि पंडो समाज के लोगों के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं के बाद भी विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों की मौत दुखद है। हमने संभाग और जिला स्तर के अधिकारियों को लिखित में शिकायत की है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
Related News
शिकायत मिली है, जांच करा रहे हैं
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अनिल शुक्ला ने कहा कि एक ज्ञापन मिला है। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश पहले से ही दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने कहा- लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई
बलरामपुर कलेक्टर आर एक्का ने कहा कि जिला प्रशासन ने पंडो जनजाति के सदस्यों की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जांच एसडीएम, तहसीलदार, और सीएमएचओ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मौत संभाग मुख्यालय के अस्पताल में भी हुई है, जिसकी जानकारी प्रशासन ने मांगी है। किसी की लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी।