Pandit Sundarlal Sharma Open University : पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विवि में प्रवेश प्रारंभ,आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

Pandit Sundarlal Sharma Open University :

Pandit Sundarlal Sharma Open University :  पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विवि में प्रवेश प्रारंभ,आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

Pandit Sundarlal Sharma Open University :  बिलासपुर। पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो चुका हैं। प्रदेश में एकमात्र इस शासकीय दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय से मिली डिग्री की मान्यता देशभर में प्रभावी होगी। पाठ्यक्रमों में प्रवेशप् प्रारंभ हो चुका है, जो 31 अगस्त तक होगा। मुक्त विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकाम, बीबीए कोर्स में 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश में उम्र का कोई बंधन नहीं है।

स्नातकोत्तर स्तर पर एमए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, समाज शास्त्र, छत्तीसगढ़ी, राजनीति शास्त्र व शिक्षा सहित एमकाम, एमएसडब्लू और एमएससी (गणित), एमएससी कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम के लिए संबंधित विषय की स्नातक डिग्री में उत्तीर्ण होना जरूरी है।

पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योग साइंस, पीजी डिप्लोमा इन साइकोलाजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग, रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा, सर्टिफिटकेट इन गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (जीएसटी) जैसे एक दर्जन पाठयक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ स्नातक स्तर पर भी विश्वविद्यालय में बीए, बीकाम, बीएससी गणित, बीबीए, बी लिब एंड आइएससी में भी प्रवेश लिया जा सकता है।

प्रवेश के लिए दस्तावेज जरूरी

अंतिम शैक्षणिक योग्यता
पात्रता प्रमाण-पत्र
प्रवजन प्रमाण-पत्र
चालान की प्रति
पासपोर्ट साइज कलर फोटो
हस्ताक्षर की स्कैन कापी
एसएमएस के माध्यम से जानकारी

Pandit Sundarlal Sharma Open University :  प्रवेशित फार्म एवं जमा शुल्क का सत्यापन क्षेत्रीय केंद्रों में स्वतः होगा। सत्यापित प्रवेश फार्म की सूचना आठ से 10 दिवस में शिक्षार्थी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा दी जाएगी। आनलाइन फार्म भरते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

डा.पंकज गुप्ता
जनसंपर्क अधिकारी
पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय