Paddy purchase center किसान का धान लेने से इंकार, खरीदी केंद्र मोहरेगा पहुंचे नोडल अधिकारी एवम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैनेजर

Paddy purchase center

Paddy purchase center खरीदी केंद्र मोहरेगा पहुंचे नोडल अधिकारी एवम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैनेजर

Paddy purchase center बेमेतरा सेवा सहकारी समिति मोहरेंगा में किसान द्वारा लाए गए धान को समिति के कर्मचारी अच्छा तो कह रहे हैं,किंतु लेने से इंकार कर रहे है।बात जब नोडल अधिकारी एवम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मैनेजर तक पहुंची तो दोनो अधिकारी धान खरीदी केंद्र मोहरेगा पहुंचे।जहां दोनो अधिकारियों ने किसान से धान का किस्म पूछा ,किसान ने स्वर्णा धान बताया और कहा कि हमने अच्छे किस्म के स्वर्णा धान का बीज बाजार से अधिक कीमत पर खरीद कर डाला है,उत्पादन भी अच्छा हुआ।

किंतु आज समिति में दिन भर की मेहनत के बाद इसे लेने से इंकार कर रहे है।वहां उपस्थित किसानों ने भी धान को देखकर अच्छा कहा।अधिकारियों ने भी धान का चावल बनाया और कहा आपका धान दिखने में अच्छा है नमी भी नहीं है,अच्छी तरह से सुखाया भी गया है किंतु इसका चावल लाल आ रहा है इसलिए इसे जांच कराना पड़ेगा।जांच के लिए नमूना लेकर धान बेमेतरा भेज दिया गया।

किसान के धान का तौल रोक दिया गया। धान समिति में ही रखा है।एक तरफ भूपेश सरकार किसानों को धान बेचने में किसी तरह से तकलीफ नहीं होने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी ओर धान खरीदी,एवम निगरानी में लगे कर्मचारी अधिकारी धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण योजना में पलीता लगाने में लगे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU