Overall education campaign : पाठ्य सामग्री मिली तो खिल उठे विशेष बच्चों के चेहरे

Overall education campaign :

रमेश गुप्ता

Overall education campaign पाठ्य सामग्री मिली तो खिल उठे विशेष बच्चों के चेहरे

 

 

Overall education campaign भिलाई। सामाजिक संस्था गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत ‘प्रयास’ श्रवण विकलांग संस्थान सुपेला भिलाई में बच्चों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की। इन विशेष बच्चों को पाठ्य सामग्री मिली तो सभी के चेहरे मुस्कान के साथ खिल उठे। सभी ने इशारों में फाउंडेशन का आभार जताया।

फाउंडेशन की ओर से अंचल के गरीब, वंचित व घर से दूर रह कर पढ़ाई कर रहे बच्चों को लगातार 5 वर्ष से पाठ्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी पहल को विस्तार देते हुए फाउंडेशन की ओर से यहां ‘प्रयास’ श्रवण विकलांग संस्थान सुपेला तमाम बच्चों को कॉपियों का सेट दिया गया। इस वर्ष पाठ्य सामग्री बांटने का यह चौथा चरण था, जो आगे अन्य स्कूलों में भी जारी रहेगा।

Manipur Latest News : मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुए अत्याचार के विरोध में सर्वआदिवसी समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए करवाया नगरबन्द 

 

आयोजन में स्कूल से प्राचार्य राजेश पांडेय, अमिता अग्रवाल, चंदना सेन, लतिका सोना, रेखा सोनी, अनिता शर्मा, रजनी दुबे, अंजना बंसोड़, निकिता सोनपिपरे, निकहत फातिमा और मोहम्मद तथा जीई फाउंडेशन से प्रदीप पिल्लै और के. वी विनोद उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU