कांकेर जिला में सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार की मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें ददर्नाक घटना कैद हुई है.
यह हादसा लखनपुरी में हुआ है तेज रफ्तार बाइक चालक ने तेज ट्रक को आव्हर टेक करने के फेर में सामने से आ रही बस से टकरा गया. हादसे मे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.