Over Take: बस और बाइक में टक्कर.. बाइक चालक की मौके पर मौत

Over Take

कांकेर जिला में सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार की मौत हो गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें ददर्नाक घटना कैद हुई है.

 यह हादसा लखनपुरी में हुआ है तेज रफ्तार  बाइक  चालक ने तेज ट्रक को आव्हर टेक करने के फेर में सामने से आ रही बस से टकरा गया. हादसे मे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.