रायपुर में होगा ‘ऑर्थो ट्रॉमा समिट 2025’, देशभर के नामी ऑर्थोपेडिक सर्जन होंगे शामिल

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित नारायणा हॉस्पिटल की ओर से रविवार, 7 सितंबर को होटल बेबीलॉन कैपिटल में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस “रायपुर ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा समिट – 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सम्मेलन की थीम है — “Fracture to Function: Bridging Gaps in Trauma Management”

200 से अधिक विशेषज्ञ होंगे शामिल

नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि इस समिट में छत्तीसगढ़ सहित पड़ोसी राज्यों से 200 से अधिक ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जन शामिल होंगे। यह राज्य स्तर का सबसे बड़ा ट्रॉमा कॉन्फ्रेंस होगा, जिसमें ऑर्थोपेडिक क्षेत्र की नई तकनीक और चुनौतियों पर मंथन होगा।


देशभर के सात विख्यात सर्जन करेंगे मार्गदर्शन

इस सम्मेलन में देश के सात प्रमुख ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा विशेषज्ञ शामिल होंगे —

  • डॉ. डी.डी. तन्ना (मुंबई)
  • डॉ. असीम नेगी (इंदौर)
  • डॉ. शिवाशंकर (सोलापुर)
  • डॉ. सुश्रुत बाभुलकर (नागपुर)
  • डॉ. चेतन प्रधान (पुणे)
  • डॉ. विशाल कुंद्नानी (मुंबई)
  • डॉ. गिरीश मोटवानी (नागपुर)

ये विशेषज्ञ Distal Femur, Neck Femur, Shaft Femur, Proximal Tibia, Elbow, Trochanteric, Spine Fracture, Ankle Injury जैसे जटिल मामलों पर केस डिस्कशन करेंगे। इसके साथ ही “Khemka Technique” पर भी विशेष सत्र होगा।


40 फैकल्टी और 25 से अधिक लेक्चर

सम्मेलन में प्रदेश के 40 से अधिक फैकल्टी सदस्य शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा 25+ लेक्चर, लाइव केस प्रेजेंटेशन और डेमो भी होंगे। इससे युवा सर्जनों और डेलिगेट्स को अनुभवी विशेषज्ञों से सीखने का अनूठा अवसर मिलेगा।


आयोजकों के अनुसार, यह समिट ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा सर्जरी में नई तकनीक, शोध और अनुभव साझा करने का एक बड़ा मंच बनेगा और राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *