Organization of resolution camp : अंतागढ़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया संकल्प शिविर का आयोजन, देखिये VIDEO

Organization of resolution camp :

Organization of resolution camp : अंतागढ़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया संकल्प शिविर का आयोजन

 

 

Organization of resolution camp :  अंतागढ़ में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आती जा रही है वैसे-वैसे राजनीतिक गलियारों में गर्मी कुछ बढ़ने लगी है बता दे अंतागढ़ विधानसभा पूर्व से ही बहुत सुर्खियों में रही है विधानसभा चुनाव के चलते BJP ने तो अपने पत्ते खोल दिए पर अंतागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से पत्ते खुलना अभी बाकी है।

आज अंतागढ़ में कांग्रेस पार्टी द्वारा संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी और जिले की प्रभारी मंत्री अनिल भेड़िया सम्मिलित हुई और स्थानीय कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया उसके बाद सभा स्थल पहुंचे सभा के संबोधन में राजेश तिवारी ने बताया की अंतागढ़ विधानसभा में जो टिकट की अफवाह उड़ रही है वो सब झूठी है अभी टिकट किसे मिलना है तय नही है दिल्ली में बात चीत जारी है

Organization of resolution camp : वहीं वर्तमान विधायक अनूप नाग के समर्थक हजारों की संख्या में दीपक बैज और राजेश तिवारी के सामने नारे बाजी करते दिखे अनूप नाग समर्थक कही न कही पे टिकट कटने के अफवाह के चलते नाराज नजर आए । अब समय के साथ ये देखना होगा की पार्टी किसे अपना प्रत्याशी चुनती है !

वही दूसरी ओर बता दे पखांजूर जहा बंग समुदाय ज्यादा है कुल मिलाकर पखांजूर के पास 131 पोलिंग बूथ है। वहा से एक संभावित प्रत्याशी के नाम पर पखांजूर वासियों का बड़ा जोर चल रहा है उनका नाम है रूप सिंग पोटाई जो की क्षेत्रीय है और आदिवासी समाज से आते है उस क्षेत्र को मांग है की विधायक इस बार पखांजूर एरिया से हो इसी के चलते पोटाई समर्थक भी सभा स्थल पर मौजूद थे
अब कही न कही पर राजनीतिक गलियारों में गुटबाजी की चर्चा भी तेज है ।

बाइट – दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU