उपजेल शक्ति में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सक्ति- उपजेल सक्ति में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गंगा पटेल के मार्गदर्शन में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कैदियों को उनके कानूनी अधिकारों और न्यायिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना था।शिविर में सीजीएम ने कैदियों को बताया कि संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार और न्याय पाने का अधिकार हर व्यक्ति को प्राप्त है। उन्होंने कैदियों को उनके अधिकारों और कानून संबंधी जानकारी प्रदान की, जिससे वे अपनी समस्याओं का समाधान कानूनन रूप से कर सकें। इस दौरान कैदियों ने अपने कानूनी मुद्दों पर सीजीएम से सीधे संवाद किया और मार्गदर्शन प्राप्त किया। शिविर में सुश्री दिव्या गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट सक्ति भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कानूनी सहायता, जमानत की प्रक्रिया, अदालत की कार्यवाही तथा अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। सहायक जेल अधीक्षक श्री सतीश चंद्र भार्गव ने कहा कि ऐसे जागरूकता शिविरों से कैदियों में सकारात्मक बदलाव आएगा और उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त होगी। और साथ ही शिविर में समस्त जेल स्टाफ एवं न्यायालय स्टाफ कोमल नवरंग, जय नारायण देवांगन और पीएलवी मनीष कुमार साहू उपस्थित रहे।