Chhattisgarh देवर्षि नारद के अवतरण दिवस पर पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन

Chhattisgarh

Chhattisgarh देवर्षि नारद के अवतरण दिवस पर पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन

 

 

Chhattisgarh सक्ती – भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा 26 मई को देवर्षि नारद जी के अवतरण दिवस पर सक्ती शहर की हटरी धर्मशाला में पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती, भारत माता, एवं देवर्षि नारद जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन,शास्ति वचन के साथ हुआ !

 

तत्पश्चात आगंतुक सभी पत्रकार साथियों का आचार्य राजेंद्र जी महाराज, आचार्य देव कृष्ण जी महाराज, संस्थान के सचिव हेमलाल जायसवाल एवं संयोजक अधिवक्ता चितरंजन पटेल की उपस्थिति में तिलक लगाकर,गमछा पहनाकर, श्रीफल एवं कलम भेंटकर हुआ, इस दौरान मंचस्थ अतिथियों में अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, सर्व ब्राह्मण समाज शक्ति के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा बाबा, छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश महासचिव कन्हैया गोयल, चाम्पा प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा, प्रमुख रूप से मंचस्थ थे,कार्यक्रम का संचालन करते हुए आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने कहा कि आज का दिन पत्रकार साथियों को समर्पित है, तथा देवर्षि नारद जी ने आज जो हमें प्रेरणा दी है, कहीं ना कहीं उनकी प्रेरणा से हम सभी अपने क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं !

 

आचार्य राजेंद्र जी महाराज ने भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान के कार्यों पर भी प्रकाश डालते हुए इस संस्थान को सनातन धर्म के प्रचार के साथ-साथ जनकल्याण एवं सेवा के कार्यों में भी निरंतर समर्पित रहने की बात कही, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य देव कृष्ण जी महाराज ने कहा कि आज यह संस्थान पूरे छत्तीसगढ़ अपितु पूरे देश में विभिन्न शहरों में आज सनातन धर्म का प्रचार कर रहा है, तो वहीं जरूरतमंदों की सेवा,कोविड काल के संक्रमण काल में भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस संस्थान ने प्रयास किए हैं, तथा साल 2017 में इस संस्थान का की स्थापना की गई थी !

आचार्य देव कृष्ण जी महाराज ने विगत दिनों जशपुर शहर में इस संस्थान के माध्यम से किए गए सेवा कार्यों का वृतांत भी प्रस्तुत किया साथ ही कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज इस संस्थान द्वारा जो धर्म का प्रचार किया जा रहा है, साथ ही समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा,रचनात्मक कार्य एवं आज जो पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है यह निश्चित रूप से एक बड़ी पहल है,एवं ऐसे कार्य करने वाले बहुत ही बिरले लोग एवं संस्थाएं होती हैं, जो ऐसे कार्यों को गति देती हैं, श्यामसुंदर अग्रवाल ने भागवत प्रवाह आध्यात्मिक सेवा संस्थान की पूरी टीम एवं आचार्य जी राजेंद्र जी महाराज को भी इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया,कार्यक्रम को सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राजेश शर्मा बाबा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज देवर्षि नारद जी की प्रेरणा से हम सभी अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं तथा हमें प्रसन्नता है कि आचार्य राजेंद्र जी महाराज के नेतृत्व में इस संस्थान द्वारा हमारे सम्मान का आयोजन किया गया है !

 

Ambikapur latest news : त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से 4 जून को होगी मतगणना, तैयारी जारी : नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य हेतु दिया गया गुणवत्तापूर्ण विस्तृत प्रशिक्षण

 

कार्यक्रम को संस्थान के संयोजक अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद पटेल ने भी संबोधित करते हुए विस्तार पूर्वक संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज जो व्यक्ति स्वयं भागवत कथा नहीं करवा सकता उसके लिए इस संस्थान ने निशुल्क भागवत करवाने की व्यवस्था दी है,साथ ही यह संस्थान जरूरतमंदों की निरंतर सेवा कर रहा है, वहीं आगंतुको के सम्मान में स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया, तथा सभी का आभार प्रदर्शन आचार्य देव कृष्ण जी महाराज ने किया एवं इस संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर पत्रकारों के सम्मान समारोह का आयोजन देवर्षि नारद जी के “दिवस पर किया जा रहा है, कार्यक्रम में काफी संख्या में शक्ति शहर सहित जिले एवं अन्य जिलों से भी पत्रकार साथी मौजूद रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU