Ambikapur latest news : त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से 4 जून को होगी मतगणना, तैयारी जारी : नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य हेतु दिया गया गुणवत्तापूर्ण विस्तृत प्रशिक्षण

Ambikapur latest news :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur latest news :  त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से 4 जून को होगी मतगणना, तैयारी जारी : नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्य हेतु दिया गया गुणवत्तापूर्ण विस्तृत प्रशिक्षण

 

Ambikapur latest news :  अम्बिकापुर  !  सरगुजा संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होने के बाद अब 4 जून को मतगणना की जानी है। लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत 4 जून को होने वाले मतगणना कार्य के लिए संसदीय क्षेत्र के जिलों सरगुजा, सूरजपुर, और बलरामपुर की कुल 08 विधानसभा के मतगणना हेतु जिले से आये 50 से भी ज्यादा अधिकारियों को रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष सरगुजा में आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, विलास भोसकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सुनील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अमोलक सिंह सहित समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट, एनकोर, पुलिस अधिकारी एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

मतगणना संचालन हेतु प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर, श्रीकांत वर्मा और  पुलक कुमार भट्टाचार्य द्वारा दिया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  भोसकर ने अवसर पर कहा कि संसदीय क्षेत्र में निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराया गया है और अब मतगणना के कार्य को भी गंभीरता से लेते हुए भली भांति संपन्न कराना है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन कार्यालय से आए नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनरों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं अनुभव के आधार पर प्रशिक्षण देकर मार्गदर्शन किया गया है। इसे गंभीरता से समझें और अपनी शंकाओं का समाधान करें जिससे मतगणना दिवस पर किसी तरह की परेशानी ना हो।

Ambikapur latest news :  राज्य निर्वाचन कार्यालय से पहुंचे नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतगणना स्थल पर त्रि स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना के पूर्व तैयारी, मानव संसाधन व आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, ईव्हीएम मशीन से मतगणना की व्यवस्था, गणना प्रक्रिया इटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट, मतगणना साफ्टवेयर, एनकोर, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कक्ष एवं जरूरी संसाधनों की उपलब्धता, इंडेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था जैसे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के लिए स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में की जाने वाली नियमों का पालन की विस्तृत जानकारी दी गई। डाक मतपत्र की गणना, कंट्रोल यूनिट की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया।

प्रशिक्षण में उपस्थित जिलों में मतदान की संक्षिप्त जानकारी –

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सरगुजा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सरगुजा जिले में वोटिंग प्रतिशत 79.23 रहा, जिसके तहत कुल 5 लाख 20 हजार 84 मतदाताओं ने मतदान किया। सूरजपुर जिले में 79.82 मतदान प्रतिशत रहा, जिसके तहत 5 लाख 75 हजार 292 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह बलरामपुर जिले में मतदान प्रतिशत 80.77 एवं कुल मतदान 04 लाख 55 हजार 827 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU