संसद में SIR को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन जारी, लोकसभा कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। SIR मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद में लगातार दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी रखा। लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही सुबह 11 बजे शुरू हुई, विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए वेल तक पहुंच गए। स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल जारी रखने की कोशिश की, लेकिन करीब 20 मिनट तक विपक्ष ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाता रहा। स्थिति को देखते हुए स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी।

राज्यसभा में भी विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी जारी रही। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन आवश्यक है। इससे पहले विपक्ष ने सुबह 10:30 बजे संसद परिसर के मकर द्वार के सामने भी प्रदर्शन किया। विपक्ष की मांग है कि सरकार तुरंत SIR मुद्दे पर चर्चा शुरू करे।

सत्र के पहले दिन भी दोनों सदनों में SIR और वोट चोरी के आरोपों को लेकर हंगामा हुआ था। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा था कि सरकार SIR और चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष समय सीमा न थोपे।

सूत्रों के अनुसार विपक्ष ने सुझाव दिया है कि चर्चा के दौरान SIR शब्द की जगह सरकार चाहे तो ‘इलेक्टोरल रिफॉर्म’ या किसी अन्य उपयुक्त शब्द का इस्तेमाल कर सकती है। सरकार इस सुझाव पर सहमत हो सकती है और अपना रुख बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में रखेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *