Operation Vishwas Durg Police : भिलाई। दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पंजाब से सिंथेटिक हेरोइन (चिट्टा) लाकर भिलाई और दुर्ग के इलाकों में खपाने वाले दो अलग-अलग गिरोहों के एक महिला सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, नगदी और लग्जरी कार बरामद की है।
Operation Vishwas Durg Police : लाखों का माल और नगदी बरामद
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने कुल 24,00,000 रुपये की संपत्ति जप्त की है, जिसमें शामिल हैं:
नशीला पदार्थ: 51.73 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 281.85 ग्राम डोडा।
नगदी: 8,91,700 रुपये (बिक्री की रकम)।
वाहन: एक स्विफ्ट कार।
अन्य: 9 नग मोबाइल फोन।
मां-बेटे मिलकर चला रहे थे रैकेट
पुलिस को सूचना मिली थी कि जामुल क्षेत्र के ढांचा भवन (कुरूद) निवासी एक महिला अपने बेटे किशन सिंह के साथ मिलकर पंजाब से नशे की खेप मंगाती है। रेड कार्रवाई के दौरान महिला के घर से भारी मात्रा में चिट्टा और डोडा बरामद हुआ। पूछताछ में खुलासा हुआ कि महिला 20,000 रुपये प्रति ग्राम की दर से चिट्टा बेचती थी और उसका बेटा ग्राहकों तक डिलीवरी पहुंचाता था। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर बिक्री के 8.90 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
खुर्सीपार में सक्रिय था दूसरा गिरोह
एक अन्य कार्रवाई में खुर्सीपार पुलिस ने मिनी स्टेडियम के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे मिथलेश पाठक और परमेश्वर ठाकुर उर्फ ‘पिंटू डेफिनेट’ को दबोचा। इनके पास से 14 ग्राम चिट्टा मिला। इन्होंने कबूल किया कि वे पंजाब से नशा लाकर भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों जैसे नेहरू नगर, सेक्टर-1 और खुर्सीपार में अन्य पेडलर्स (दीपक गुप्ता, लोकेश अवस्थी, रणदीप, अल्ताफ और निहाल) को सप्लाई करते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना जामुल और खुर्सीपार में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। क्राइम डीएसपी अलेसेंडर किरों ने बताया कि इस रैकेट के मुख्य सोर्स और अन्य कड़ियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। नशे के इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची:
इनकी हुई गिरफ्तारी…
एक महिला कु खुर्सीपर निवासी को गिरफ्तार किया गया है l
किशन सिंग उम्र 25 साला सा. जोन-3 खुर्सीपार
मिथिलेश पाठक उम्र 43 साल सा. जोन-3 खुर्सीपार
परमेश्वर ठाकुर उर्फ पिन्टू डेफनेट उम्र 25 साल सा. जोन-3 खुर्सीपार
दीपक कुमार उम्र 36 साल सा. इन्दिरा चौक खुर्सीपार
निहाल राव उम्र 19 साल सा. सेक्टर 1 भिलाई भट्ठी
लोकेश अवस्थी उम्र 21 साल सा. देवार मोहल्ला खुर्सीपार
मोह. अल्ताफ उम्र 24 साल सा. कनाल रोड खुर्सीपार
रणदीप सिंह उम्र 23 साल सा.-मसाल चौक न्यू खुर्सीपार