online betting ऑनलाईन सट्टा : तीन गिरफ्तार , पकड़े जाने के बाद सटोरियों ने कहा दुर्ग पुलिस एडवांस पुलिस.. दुर्ग एसपी सबसे खतरनाक..देखिये Video

online betting

 रमेश गुप्ता

online betting दुर्ग एसपी सबसे खतरनाक

online betting भिलाई.. ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले 3 युवक को भट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैl पुलिस ने इनके पास से 2 लैपटॉप, 1 टेबलेट, 5 मोबाईल फोन, 3 एटीएम, 1 चेकबुक बरामद किया है । बताया जाता है कि पूर्व में आरोपी द्वारा हिमाचल प्रदेश के शिमला में ऑनलाईन सट्टा कारोबार में शामिल थे ।

online betting इन सटोरियों के द्वारा बकायदा एक होटल बुक करके इस कारोबार को अंजाम देते थे पकड़े जाने के बाद सटोरियों ने कहा दुर्ग पुलिस एडवांस पुलिस दुर्ग एसपी सबसे खतरनाक एसपी हैं सटोरियों यह भी बताया कि हिमाचल में जिस स्थान पर यह कारोबार करते थे वहां के पुलिस वाले उनके साथ बैठकर पार्टी करते थे पर उनको समझ में नहीं आता था कि यह क्या हो रहा है l पकड़े जाने के बाद इन सटोरियों ने कहा कि काम बहुत बेकार है अब हम नहीं करेंगे बल्कि समाज सेवा करेंगे

online betting आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मुखबीर से टेलीफोन सूचना मिली कि कुछ लोग अपने पास रखे लैपटाप/टैबलेट/मोबाईल फोन के माध्यम से महादेव आईडी के नाम से प्रचालित ऑनलाईन सट्टा का खेल खिलाया जा रहा है, कि पुलिस टीम को मुखबीर के बताये स्थान अम्बेडकर गार्डन सेक्टर 01 भिलाई पहुॅचा गया जहॉ पर कुछ लोग गार्डन के एक किनारे में बैठे मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकड़े पूछताछ करने पर अपना नाम (1) निखिल मिश्रा पिता शैलेन्द्र मिश्रा उम्र 19 वर्ष पता मकान नं. ईडब्लूएस 1277, हाउसींग बोर्ड, थाना जामुल जिला दुर्ग (2) विवेक शास्त्री पिता अंगद शास्त्री उम्र 21 वर्ष पता मकान नं. 210, सुंन्दर विहार कालोनी, थाना जामुल जिला दुर्ग (3) अमित सिंह पिता कारेलाल सिंह उम्र 27 वर्ष पता केम्प 01, 18 नंबर रोड, उमा पब्लिक स्कूल पास, थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग दुर्ग का होना बताया गया निखिल मिश्रा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 19 अक्टूबर 2022 को हिमाचल प्रदेश के घनोटी जिला शिमला गया, जहॉ पर 22 अक्टूबर 2022 से होटल को प्रतिमाह 2.50 लाख रूपये की दर से किराये में लेकर अपने अन्य साथियों के साथ महादेव आईडी के नाम से ऑनलाईन सट्टा का काम चलाया गया !

online betting  महादेव आईडी के 01 ब्रांच में कुल 06 पैनल(साईट) चलाया जाता है, ब्रांच को कुल 04 व्यक्तियों के द्वारा चलाया जा रहा था। विगत 01 माह में ऑनलाईन सट्टा के नाम पर कुल 30 लाख रूपये का टर्नओवर किया गया था। पूछताछ में पकड़े गए सटोरियों ने बताया कि 21 लाख का नुकसान हुआ है काम में नुकसान होने के कारण वापस भिलाई आ गयें। अमित के द्वारा आईडी को खरीदने के लिए नागपुर के किसी एक व्यकित से 06 लाख रूपये में बातचीत हुयी, आईडी लेनदेन का बातचीत अमित एवं विवेक के साथ मिलकर किया गया था। आरोपी के बैंक खाता में हुए सभी ट्रांजेक्षन के संबध में संबधित बैंक को पत्राचार किया गया है, उक्त आई.डी. के संबध में सायबर सेल भिलाई को जानकारी हेतु पत्राचार किया गया है।

online betting I एसपी एसपी पल्लव ने बताया कि अब तक 13 ब्रांच बंद किया जा चुका है 40 ब्रांच के सबूत मिले हैं जिनके ऊपर कार्यवाही की जाएगी पुलिस में पकड़े गए इन आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रंमाक 161/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

online betting उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, सउनि नागेन्द्र बंछौर, आरक्षक अजय सिंह, मोहम्मद शफीक, राजेन्द्र बंसोड की उल्लेखनीय भूमिका रही। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव , आईपीएस एवं भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ,टी आई केके कुशवाहा मौजूद थे

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU